Move to Jagran APP

पंजाब के बजट में सबको लुभाया, किसानों व उद्योगों पर खास मेहरबानी

पंजाब सरकार के वर्ष 2016-17 के सालान बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं की गई हैं। इसमें कई नई योजनाएं शुरू करने सहित कई राहत की घोषणाएं की गई हैं। वस्‍त्र उद्योग को धागे पर वैट में छूट दी गई है तो छोेटे किसानों के लिए ब्‍याजमुक्‍त कर्ज मिलेगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 15 Mar 2016 11:18 AM (IST)Updated: Tue, 15 Mar 2016 06:25 PM (IST)
पंजाब के बजट में सबको लुभाया, किसानों व उद्योगों पर खास मेहरबानी

Several new Schemes in Punjab government's budget, seven percent growth rate estimated

loksabha election banner

पंजाब बजट की खास बातें

- सौ फीसदी पालिस्टर फिलामेंट धागे को छाेड़कर कपास और अन्य दूसरे धागे पर वैट की दर 6.05 फीसदी से घटा कर 3.63 की।

-218 किस्म की दवाइयां मुफ्त मिलेगी, गरीबों के लिए सस्ते मकान की सुविधा।

- स्वस्थ कन्या योजना सहित कई नई स्कीम होगी शुरू, 200 कौशल विकास केंद्र बनेंगे।

- पांच एकड़ वाले किसानों काे प्रति फसल 50 हजार रुपये का ब्याजमुक्त लोन मिलेगा।

-माई भागो महिला सशक्तीकरण योजना के तहत महिला सदस्यों को पांच प्रतिशत की ब्याज दर से 50,000 रुपये तक का कर्ज।

- ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के विकास के लिए नन्हीं छांव हुनर केंद्र बनाए जाएंगे।

- राज्य में 10 करोड़ रुपये से बनेंगे नए वर्किंग हॉस्टल।

-200 स्मार्ट गांव बनाए जाएंगे और 400 मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में होंगे तब्दील।

- राज्य में 638 नए आंगनबाड़ी केंद्र और 20 नए मिनी आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित होंगे।

- पंजाबी फिल्मों को बढावा देने के लिए प्रत्येक थिएटर में दिन में एक पंजाबी फिल्म दिखाना अनिवार्य।

- खुदकशी करने वाले किसान व कृषि मजदूर परिवारों की मदद राशि दो से बढ़ाकर तीन लाख। परिवार के मुखिया की मौत या दिव्यांग होने की सूरत में पांच लाख का बीमा कवर।

- किसान परिवार को सालाना 50,000 रूपये तक चिकित्सीय सुविधा, किसानों को प्रोविडेंट फंड देने का प्रावधान।
-2.5 एकड़ से कम रकबा वाले किसानों को पहल के आधार पर बिजली कनेक्शन।


चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में राज्य सरकार ने वर्ष 2016-17 के लिए सालाना बजट पेश करना शुरू किया। पंजाब के वित्तमंत्री परमिंदर सिंह ढी़ंढसा बजट पेश कर रहे हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में अगले वित्त वर्ष में सात फीसदी रहने का अनुमान है। इसके साथ ही बजट में नए योजनाओं की घोषणा की है। राज्य में स्वस्थ कन्या योजना शुरू की जाएगी। इसके साथ ही वस्त्र उद्योग को भी राहत दी गई है और वैट की दरोें में कमी कर उन्हें प्रोत्साहन देने की कोशिश की है। बजट 85 करोड़ रुपये घाटे का है। वित्त मंत्री ने बजट में गरीबों को सस्ते मकान देने की भी घोषणा की। इसके अलावा 218 प्रकार की दवाइयां भी मुफ्त देने की बात भी कही गई है।

पढ़ें : पंजाब के बजट में रखा सबका ध्यान, देखें विभिन्न क्षेत्रों के लिए आवंटन

मंगलवार काे विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे श्ाुरू हुई। कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद वित्तमंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए बादल सरकार का बजट पेश करना शुरू किया। वित्त मंत्री ने 86387 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में राज्य सकल विकास दर सात फीसदी रहने उम्मीद है। 2016-17 में कुल घरेलू उत्पाद 454398 तक होने का अनुमान।

पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते वित्तमंत्री परमिंदर सिंह ढी़ंढसा।

वित्त मंत्री ने सौ फीसदी पालिस्टर फिलामेंट धागे को छाेड़कर कपास और अन्य दूसरे धागे पर वैट की दर 6.05 फीसदी से घटा कर 3.63 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा बजट में 200 कौशल विकास केंद्र बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। पांच एकड़ वाले किसान के लिए प्रति फसल 50000 रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने का मुहेया करने का प्रस्ताव भी हे। वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में 200 स्मार्ट गांव बनाए जाएंगे। 400 मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में तब्दील किया जाएगा।

फोटो गैलरी : विधानसभा में पेश हुअा पंजाब का लोकलुभावन बजट, देखें तस्वीरें

वित्त मंत्री ने बजट में स्वस्थ कन्या योजना का प्रस्ताव रखा है। इसक साथ ही राज्य में नए वर्किंग होस्टल बनाने की योजना भी पेश की गई है। इसके लिए 10 करोड़ रुपये की राशि का आबंटन किया गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 638 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे।

बजट पेश किए जाने के दौरान विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल।

बजट में उद्योगों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। इससे प्रदेश में उद्योगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। उद्योगों के लिए की गई अन्य प्रमुख घोषणाएं -

-फूड प्रोसेसिंग यूनिटों के व्यापारिक उत्पादन पर कृषि आगत पर कोई टैक्स नहीं।
-फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 4.99 रुपये पदर से बिजली।
-राजपुरा के नजदीक करीब 200 एकड़ में औद्योगिक उत्पादन कलस्टर की स्थापना।
-नए उद्योगों को पांच वर्ष तक 4.99 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.