Move to Jagran APP

किसान रेल ट्रैक पर , ट्रेनें ठप हाेने से यात्री बेहाल

पंजाब में किसानों ने लगातार दूसरे दिन रेल सेवा को बाधित रखा। वीरवार को भी किसानों ने रेल पटरियों पर धरना दिया और ट्रेनों को नहीं चलने दिया। किसानों के आंदाेलन के कारण भारत व पाकिस्‍तान के बीच चलने वाली समझौता एक्‍सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित हुई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2015 03:55 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2015 09:02 PM (IST)
किसान रेल ट्रैक पर , ट्रेनें ठप हाेने से यात्री बेहाल

चंडीगढ़। पंजाब में किसानों ने लगातार दूसरे दिन रेल सेवा को बाधित रखा। वीरवार को भी किसानों ने रेल पटरियों पर धरना दिया और ट्रेनों को नहीं चलने दिया। किसान बर्बाद हुई नरमा फसल के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों के आंदाेलन के कारण भारत व पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रभावित हुई है। ट्रेन को बाघा स्टेशन से अटारी स्टेशन आने के लिए क्लिरियेंस नहीं दी गई है।

loksabha election banner

दूसरे दिन 31 ट्रेनें रद, दो दिनों में 80 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

वीरवार को किसानों के धरने के कारण 31 ट्रेनों को रद कर दिया गया है। किसानों के 7-8 अक्टूबर को रेलवे ट्रैक पर जमे रहने से फिरोजपुर रेल मंडल में 80 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिनमें से 45 को रद करने के साथ कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया।

बठिंडा के रामपुरा फूल में रेल ट्रैक पर पड़ाव डाले किसान।

कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में रद कर दिया गया। पहले दिन दोहपर बाद 13 ट्रेनों को रद कर दिया गया था, जबकि छह ट्रेनों के रूट बदलने के अतिरिक्त चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया था। वीरवार को 31 ट्रेनों को रद, 16 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद करने के अतिरिक्त नौ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया।

यह भी पढ़ें: पहले निदेशक को बताया आतंकी, फिर दे दी मेडिकल कॉलेज को मान्यता

नहीं पहुंची समझौता एक्सप्रेस ट्रेन

भारत पाकिस्तान के मध्य चलने वाली समझौता एक्सप्रेस वीरवार को अटारी रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंच पाई। दिल्ली स्थित बडौदा हाउस ने समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान वाघा से चलने के लिए क्लीयरेंस नहीं दी है। अटारी सटेशन के स्टेशन मास्टर के अनुसार किसानों द्वारा रेल टरेक पर लगाए गए धरने के कारण समझौता एक्सप्रेस का भारत आने का कोई भी आदेश उनके पास नहीं पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस यदि अटारी रेलवे स्टेशन पर आ गई तो दिल्ली जाने के लिए ट्रेन को कई समस्याएं झेलनी पडेंगी। सुरक्षा की दष्टि से समझौता एक्सप्रेस को अभी तक क्लीयरेंस नहीं दी गई है।

ट्रेन नहीं चलने से यात्री परेशान

आंदाेलनकारी किसानों ने रेल ट्रैक पर कई जगह शामियाने लाकर पड़ाव डाल दिया। इससे ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अमृतसर के जंडियाला गुरु में बासमती का उचित कीमत नहीं मिलने व नवांशहर में गन्ना का भुगतान नहीं होने से खफा किसानों ने रेल ट्रैक पर धरना देकर आवागमन बाधित किया।

सूना पड़ा अमृतसर का रेलवे स्टेशन।

किसानों नेताओं का कहना है कि विभिन्न जगहों से पंजाब पुलिस ने हजारों किसानों को हिरासत में लिया है। आंदोलन में आठ किसान संगठन शामिल हैं। इनमें बीकेयू एकता (डकौंदा), बीकेयू (उगराहां), बीकेयू (क्रांतिकारी), किरती किसान यूनियन प्रमुख हैं।

बठिंडा में तीन जगहों पर रेल ट्रैक पर जाम लगाया। मानसा, मोगा, संगरूर, तरनतारन में भी किसानों ने रेल सेवा बाधित की।

--------
वीरवार को रद हुईं ट्रेनें

74953, 74954, 74920, 74911, 74968, 74969, 74977, 54786, 54785, 74971, 74972, 54052, 54054, 74962, 74961, 74641, 74931, 54646, 74985, 54783, 74952, 74951, 14506, 14505, 14682, 12459, 12460, 14681, 15708, 14629, 14626
--------
इन ट्रेनों के रूट बदले

12013, 12053, 19225, 19226, 11057, 12014, 11058, 14038, 18101
--------
आंशिक रूप से रद ट्रेनें

12925, 12715, 12357, 18507, 12241, 14613, 14602, 74923, 12242, 12716, 12358, 12926, 14614, 14601, 74924, 14732


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.