Move to Jagran APP

96 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

- सबसे कम उम्मीदवार संगरूर में, लहरागागा व सुनाम में 18-18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में जाग

By Edited By: Published: Wed, 18 Jan 2017 08:36 PM (IST)Updated: Wed, 18 Jan 2017 08:36 PM (IST)
96 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
96 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

- सबसे कम उम्मीदवार संगरूर में, लहरागागा व सुनाम में 18-18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, संगरूर

नामांकन भरने के आखिरी दिन जिला संगरूर की 7 विधानसभा सीटों पर 96 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में सामने आए हैं। संगरूर में सबसे कम उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, तो सबसे ज्यादा लहरागागा व सुनाम में नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 7 विधानसभा सीटों के 96 उम्मीवारों ने 115 फार्म भरे हैं।

विधानसभा हलका-100 दिड़बा में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार के तौर पर मनदीप ¨सह, आजाद उम्मीदवार के तौर पर दर्शन ¨सह सिद्धू व बिक्कर ¨सह, आम आदमी पार्टी की तरफ से मनजीत कौर व अपना पंजाब पार्टी से जगतार ¨सह ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

विधानसभा हलका-101 सुनाम से लाभ ¨सह, याद¨वदर ¨सह, परमजीत कौर, सोनिया अरोड़ा, ¨बदर ¨सह ने आजाद, बहुजन समाज पार्टी से राम ¨सह व शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से शहबाज ¨सह ने नामांकन दाखिल किए।

विधानसभा हलका-105 मालेरकोटला से सफुल इस्लाम, मोहम्मद मुकरराम सैफी, तनवीर अहमद ने आजाद उम्मीदवार, ¨हदुस्तान शक्ति सेना की तरफ से विष्णु देव, शिरोमणि अकाली दल से मोहम्मद औवेस, आल इंडिया त्रिणमूल कांग्रेस की तरफ से प्रवीण नुसरत, शिरोमणि अकाली दल की तरफ से खबाब अहमद, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की तरफ से मोहम्मद अहमद ¨थद, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की तरफ से मकसूद उल हक व आम आदमी पार्टी की तरफ से मोहम्मद इमरान ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

विधानसभा हलका-106 अमरगढ़ से हर¨पदर ¨सह, द¨वदर कौर, मन¨जदर ¨सह, कुलवंत ¨सह ने आजाद उम्मीदवार, डेमोक्रेटिक स्वराज पार्टी की तरफ से गुरदर्शन ¨सह, शिरोमणि अकाली दल के कव¨रग उम्मीदवार के तौर पर बलजीत ¨सह, सीपीआई की तरफ से प्रीतम ¨सह, अपना पंजाब की तरफ से सुखचैन ¨सह, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की तरफ से करनैल ¨सह ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

विधानसभा हलका-107 धूरी से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सुरजीत ¨सह कालाबूला, तरसेम कुमार व हरप्रीत कौर बरनाला ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किए।

विधानसभा हलका-108 संगरूर से मनजीत कौर ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया।

विधानसभा हलका नामांकन उम्मीदवार

संगरूर - 12 - 7

सुनाम - 26 - 18 दिड़बा - 12 - 12लहरागागा - 21 - 18 अमरगढ़ - 16 - 16 मालेरकोटला - 18 - 15 धूरी - 10 - 10कुल - 115 - 96


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.