Move to Jagran APP

कबीर पार्क मार्केट में आज झूमेंगे शहरवासी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आज सुबह कबीर पार्क मार्केट सामने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में झूमने के

By Edited By: Published: Sat, 31 Jan 2015 08:24 PM (IST)Updated: Sat, 31 Jan 2015 08:24 PM (IST)
कबीर पार्क मार्केट में आज झूमेंगे शहरवासी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : आज सुबह कबीर पार्क मार्केट सामने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में झूमने के लिए शहर तैयार हो गया है। विश्व के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले समाचार पत्र दैनिक जागरण एवं पंजाबी जागरण द्वारा करवाए जाने वाले जागरण कनेक्शन कार्यक्रम में शहरवासी खेल, गीत-संगीत, नाटक सहित अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखा सकती हैं। इसके साथ ही प्रसिद्ध गायकों व अन्य शख्सियतों से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।

loksabha election banner

अल्फाज थिएटर ऑर्गनाइजश्ेान व अल्फाज एक्टिंग एकेडमी द्वारा चाइना डोर के खिलाफ 'बो काटा या गला काटा' नाटक का मंचन किया जाएगा। प्रसिद्ध कलाकार मनदीप घई दर्शकों के रूबरू होगी। जगजीत सिंह की गतका टीम जौहर दिखाएगी। प्रभाकर स्कूल के विद्यार्थी जुगनी, जिमनास्टिक व लोकगीत प्रसिद्ध संगीतकार समीर राणा व उनके सुपुत्र लक्ष्य राणा की अगवाई में प्रस्तुत करेंगे। किक बॉक्सिंग कोच बलदेव राज की अध्यक्षता में होगी। ब्लेसिंग म्यूजिक एकेडमी की बलजीत कौर द्वारा ढोल की प्रस्तुति के अलावा गिद्दा, भंगड़ा व माहियां की पेशकारी की जाएगी। हार्ट ऑफ फायर टैटूज की टीम विशेष तौर पर उपस्थित होगी और दर्शक उनसे टैटू भी बनवा सकेंगे। डीडीआइ स्कूल के विद्यार्थी स्केटिंग में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। एसजीएनडी एकेडमी द्वारा ड्रामा शान-ए-पंजाब, भंगड़ा, कविताएं व डांस पेश किया जाएगा। दक्षित अरोड़ा हरिवंश राय बच्चन की कविता पेश करेगा, जबकि बेबी अनुष्का बेमिसाल डांस की पेशकारी करेगी। बाबा ईशर सिंह रंजीत एवेन्यू स्कूल के विद्यार्थी अपनी अपनी कला दिखाएंगे। टेलेंट हब डांस एकेडमी द्वारा कोरियोग्राफर विशाल सरपाल द्वारा तैयार किया गया मास्क डांस व हिप होप डांस पेश किया जाएगा।

गिल मैलोडी गु्रप द्वारा सूफी गीत लक्की अली द्वारा पेश किया जाएगा व शिव औजला साथ देंगे। बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर विमेन की छात्रा सुमीत ढिल्लन लोकगीत प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा हास्यरस कलाकार कंवल रणदे हंसी का पिटारा खोलेंगे। प्रसिद्ध पंजाबी गायक खान साहब, इंटरनेशनल मुक्केबाज व मॉडल विक्की संधू तथा गायक मीती संधू प्रोग्राम की शान बनेंगे।

कर्ण शर्मा, राणा जौहल, भूमि, आकाश, सागर, रमन जोत, आंचल, जश्न के अलावा स्टेप अप डांस एकेडमी के विद्यार्थी डांस करेंगे। आर्टिस्ट गुरप्रीत सिंह अपने मॉडल दर्शकों के रूबरू करेंगे। पुराने सिक्कों व दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी शांति स्वरूप द्वारा लगाई जाएगी। डॉ. हरविंदर सिंह गिल अपनी बनाई कलाकृतियां दर्शकों के रूबरू करेंगे। अमृत पाल सिंह हस्त निर्मित शतरंज दर्शकों के रूबरू करेंगे।

रेडीकल इंजीनियरिंग कॉलेज अमृतसर, दिव्य आयुर्वेदिक पंचकर्म, हायपर सिटी व कोका कोला, अमन एंटरप्राइजिज स्पांसर होंगे। इसके अलावा वास्तु एक्सपर्ट रोहित जोशी लोगों को वास्तु संबंधी जानकारी देंगे। फोर्टिस अस्पताल की एक मेडिकल टीम चेकअप शिविर लगा कर लोगों की सेहत की जांच करेगी।

न एंट्री फीस व पास की जरूरत

इस प्रोग्राम का हिस्सा हर कोई बन सकता है। किसी भी तरह की एंट्री फीस या पास की जरूरत नहीं है। बारह बजे से शाम चार बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 99157-55731 व 88725-09405 पर संपर्क किया जा सकता है।

बच्चे लेंगे खेलों का आनंद

जागरण कनेक्शन में बच्चों के लिए खेलों का खास इंतजाम किया गया है। लूडो, कैरम, बैडमिंटन व फुटबाल आदि का आनंद ले सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.