Move to Jagran APP

हर-हर महादेव की गूंज

शिव-शक्ति के मिलन पर्व महाशिवरात्रि पर हर ओर शिवमय माहौल रहा। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई शिव की स्तुति में लीन रहे। मनकामेश्‌र्र्वर, दशाश्वमेध, शिवकुटी, पडि़ला महादेव, तक्षकतीर्थ, पंचमुखी महादेव, हनुमत निकेतन, नवग्रह मंदिर व शिवालयों में भोर से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया।

By Edited By: Published: Mon, 11 Mar 2013 01:05 PM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2013 01:05 PM (IST)
हर-हर महादेव की गूंज

इलाहाबाद। शिव-शक्ति के मिलन पर्व महाशिवरात्रि पर हर ओर शिवमय माहौल रहा। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई शिव की स्तुति में लीन रहे। मनकामेश्‌र्र्वर, दशाश्वमेध, शिवकुटी, पडि़ला महादेव, तक्षकतीर्थ, पंचमुखी महादेव, हनुमत निकेतन, नवग्रह मंदिर व शिवालयों में भोर से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया। शिवलिंग के दर्शन को भक्त घंटों लाइन लगकर ऊँ नम: शिवाय, हर हर महादेव, बम बम भोले का उद्घोष करते रहे। निरंजनी अखाड़ा के बड़े कोठारी आशीष गिरी ने सुबह संगम में डुबकी लगाने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जन कल्याण के लिए शिव का अभिषेक किया।

loksabha election banner

श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी परिसर स्थित नवग्रह मंदिर में भगवान शंकर का भव्य श्रृंगार कर पूजन-अर्चन किया गया। पूरे मंदिर की फूल-पत्तियों एवं विद्युत से आकर्षक सजावट की गई। मीडिया प्रभारी लल्लूलाल गुप्त सौरभ ने बताया कि अध्यक्ष सांसद कपिलमुनि करवरिया, आनंद सिंह ने मुकेश पाठक के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक किया। दर्शन-पूजन के लिए देर रात तक भक्तों की भीड़ जुटी रही। इस अवसर पर सुरेशचंद्र अग्रवाल, गिरधारी लाल, धर्मेद्र कुमार, सुधीर शर्मा, राजीव गुप्त बिट्टू, रमेश, कन्हैया लाल, गोपाल जी मौजूद थे। तिरुपतिबाला जी का राज्याभिषेक कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया। कार्यक्त्रम में राजेश श्रीवास्तव, मधु चकहा, डॉ. विवेक श्रीवास्तव, अशोक शास्त्री, बबली साहू सहित कई लोग मौजूद रहे। धर्मगुरु रंजीत मिश्र के सलोरी स्थित आश्रम में जनकल्याण के लिए रुद्राभिषेक व शनि महायज्ञ किया गया। प्रयागराज सेवा समिति की ओर से भस्म की होली खेलकर भोलेनाथ की अर्चना की। इसमें धु्रवराज, भक्तराज, धर्मराज शामिल रहे। वेद मंदिर आर्य समाज मुंडेरा बाजार में महाशिवरात्रि ऋषि बोध दिवस के रूप में मनाया गया। राजेंद्र कपूर, बंशी लाल, हरि कपूर, शिवनारायण, सत्यनारायण सहित कई लोग मौजूद रहे। शिव मानस समिति की ओर से कटरा में शिव बारात निकालने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। इसमें मनोज गुप्त, रोमा शर्मा ने मधुर भजनों से शिव की महिमा का बखान किया। दूरदर्शन के कलाकारों ने शिव-विवाह का मंचन किया। उमेश केसरवानी, प्रमोद, हंसराज, विनोद, मनोज शामिल रहे। शनिदेव नवग्रह धाम सिविल लाइंस प्रांगण पर महंत तुलसी गिरि के नेतृत्व में रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जाप किया गया। श्री हाटकेश्‌र्र्वर नाथ जी ट्रस्ट का फूलों से कलात्मक श्रृंगार कर बंगला बनाया गया। धीरज नागर ने बताया कि शाम को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक किया गया। शिवशक्ति सेना की ओर से अजय गुप्त के नेतृत्व में धूमधाम से त्रिशूल नंदी शोभायात्रा निकाली गई। प्राचीन सिद्धपीठ ललिता देवी मंदिर की फूलों से भव्य सजावट की गई। शाम को 21 ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अध्यक्ष हरिमोहन वर्मा ने रुद्राभिषेक किया। कमौरी महादेव मंदिर से आरंभ हुई शोभायात्रा मुहल्लों में घूमी। चौक गंगा दास स्थित प्राचीन गणेशन मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया। अशोक टंडन, प्रभु नारायण, अभिषेक, आशुतोष, आजाद, अनुराग, राहुल, रामजी कपूर, सत्येंद्र चोपड़ा शामिल थे। प्राचीन श्रीराम मंदिर हीवेट रोड स्थित बाबा मुक्तेश्‌र्र्वर नाथ महादेव का भव्य श्रृंगार व पूजन किया गया।

हर-हर गंगे, हर-हर महादेव की गूंज

महाशिवरात्रि के दिन प्रयाग महाकुंभ के समापन पर रविवार को हर तरफ बस हर-हर गंगे व हर-हर महादेव की गूंज मुखरित हो रही थी। पूर्वाचल के विभिन्न जिलों से लाखों की भीड़ गंगा तट पर पहुंची। इससे नई झूंसी पुरानी जीटी रोड व शास्त्री पुल से अंदावा तक सड़क पर भीड़ ही भीड़ रही। देर शाम तक भीड़ के कारण हर तरफ जाम लगा रहा। लोग चींटी की चाल से चलते नजर आए। रविवार को भीड़ का नजारा देख लोग चकित रह गए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.