Move to Jagran APP

दीवार की तरह पंटर भी कर सकते हैं वापसी

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बोर्डर सहित पूर्व खिलाडि़यों ने रिकी पोंटिंग का समर्थन किया है और कहा कि यह सीनियर बल्लेबाज भारत के राहुल द्रविड़ की सफलता को दोहरा सकता है, जिन्होंने लंबे समय तक खराब फार्म के बाद जोरदार वापसी की।

By Edited By: Published: Tue, 06 Dec 2011 02:28 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2011 02:28 PM (IST)

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बोर्डर सहित पूर्व खिलाडि़यों ने रिकी पोंटिंग का समर्थन किया है और कहा कि यह सीनियर बल्लेबाज भारत के राहुल द्रविड़ की सफलता को दोहरा सकता है, जिन्होंने लंबे समय तक खराब फार्म के बाद जोरदार वापसी की।

loksabha election banner

खराब फार्म के कारण 36 वर्षीय पोंटिंग को टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन इस पूर्व कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते पहले टेस्ट में अर्धशतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर सर रिचर्ड हैडली ने कहा कि पोंटिंग आस्ट्रेलियाई के युवा बल्लेबाजी क्रम को स्थायित्व प्रदान करते हैं। हैडली ने कहा, आपके पास तीन बेहद अनुभवहीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। गाबा में उस मैच में वह क्रीज पर उतरा और उसने बड़ा अंतर पैदा किया। उसकी पैरों की मूवमेंट अच्छी थी और उसमें शाट खेलने का भरोसा भी था। टेस्ट क्रिकेट में उसका औसत अब भी 50 है और आपको इस समय ऐसे अनुभव की जरूरत है। आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग ब्लेवेट का मानना है, फार्म में गिरावट को स्थायी तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि द्रविड़ के लिए आस्ट्रेलिया का जवाब पोंटिंग है। ब्लेवेट ने कहा, पिछले कुछ पारियों में मैंने जो देखा उससे साबित होता है कि वह बुरे दौर से गुजर रहा है। आप 36 बरस के हो गए और खराब दौर से गुजर रहे हैं इसका मतलब यह नहीं कि आपका खेल समाप्त हो गया। उन्होंने कहा, राहुल द्रविड़ ऐसा दिखाया है। उसने 20 टेस्ट में एक शतक बनाया और अचानक ही वह शानदार क्रिकेट खेलने लगा। मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि रिकी ऐसा नहीं कर सकता।

बोर्डर ने भी पोंटिंग का समर्थन करते हुए कहा कि वह अब भी टीम के लिए अहम है। उन्होंने कहा, मेरी चयन धारणा है कि अगर मैं टीम को बेहतर बना सकता हूं तो मुझे इसे काफी करीब से देखना होगा। उन्होंने कहा, चयनकर्ता के रूप में मेरी नजर में रिकी पोंटिंग की अहमियत है। मुझे नहीं पता कि फिलहाल उसकी तुलना में बेहतर खिलाड़ी उपलब्ध है या नहीं। लेकिन ऐसा समय आएगा इसमें कोई शक नहीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.