Move to Jagran APP

गाली सुन गुस्से से तिलमिला उठे कोहली

आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान कंगारुओं से बहस हो गई और वे गुस्से से तिलमिला उठे। ये बहस उस वक्त हुई जब कोहली 99 रन पर खेल रहे थे। इस झड़प के बाद ही कोहली ने शतक जड़ अपने चिर-परिचित अंदाज में कंगारू टीम पर अपना गुस्सा निकाला।

By Edited By: Published: Thu, 26 Jan 2012 10:04 PM (IST)Updated: Thu, 26 Jan 2012 10:04 PM (IST)
गाली सुन गुस्से से तिलमिला उठे कोहली

एडिलेड। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान कंगारुओं से बहस हो गई और वे गुस्से से तिलमिला उठे। ये बहस उस वक्त हुई जब कोहली 99 रन पर खेल रहे थे। इस झड़प के बाद ही कोहली ने शतक जड़ अपने चिर-परिचित अंदाज में कंगारू टीम पर अपना गुस्सा निकाला।

loksabha election banner

कोहली ने कहा, आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब हताश हो जाते हैं तब छींटाकशी करते हैं। निश्चित रूप से क्रीज पर काफी गर्म माहौल था। वे लगातार खिलाडि़यों पर छींटाकशी कर रहे थे ताकि वे ध्यान भंग कर सकें। उन्होंने कहा, मेरे और साहा के बीच साझेदारी के दौरान वे काफी ज्यादा छींटाकशी कर रहे थे। हिल्फेनहास ने मुझसे कुछ कहा जो बिल्कुल ही गैरजरूरी था। पता नहीं वह कहां से आ गया, जबकि वह गेंदबाजी भी नहीं कर रहा था। मैं 99 रन पर रन आउट होने से बचा। उसने मुझे कुछ ऐसे शब्द कहे थे, जिसे मैं प्रेस कांफ्रेस में नहीं बता सकता। मैंने भी उसे कहा कि तुम्हें इससे कुछ लेना देना नहीं है तो तुम ऐसा क्यों कर रहे हो।

मामला बढ़ने पर पोंटिंग को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और कोहली को इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने खींचकर इस बहस से दूर किया, जिससे हालात थोड़े शांत हुए। कोहली ने कहा, पोंटिंग ने मुझसे कहा कि मैं उसका जवाब नहीं दूं वर्ना बेकार में मुझे परेशानी होगी। उसने सचमुच मेरी मदद की। कोहली ने दर्शकों के बारे में कहा, दर्शकों का बर्ताव कभी कभार काफी निराशाजनक हो जाता है। वे ऐसी चीजें कहते हैं जो क्रिकेट मैदान पर नहीं कहनी चाहिए। हम मैदान पर खेलने जाते हैं, किसी की गाली सुनने के लिए नहीं। अगर वे क्रिकेट का लुत्फ उठाने आए हैं तो उन्हें ऐसा करना चाहिए। न की शराब पीकर खिलाडि़यों को गाली देनी चाहिए। यह खिलाडि़यों के प्रति ठीक व्यवहार नहीं है। अगर खिलाड़ी कुछ कहता है तो उस पर जुर्माना और प्रतिबंध लगा दिया जाता है। दर्शक कुछ भी कहकर अपने घर जा सकते हैं। यह उचित तरीके से होना चाहिए।

दूसरी तरफ, पांच विकेट झटकने वाले आस्ट्रेलियाई पेसर सिडल ने विराट कोहली और हिल्फेनहास के बीच हुई बहसबाजी के बारे में कहा, कोहली शानदार बल्लेबाजी कर 99 रन बना चुका था, लेकिन वह खुद को रन आउट करा देता, यह हास्यास्पद है कि हम उसे आगाह कर रहे थे। फिर भी हम उसे यही बताने की कोशिश कर रहे थे। हम उसे बताने का प्रयास कर रहे थे कि तुमने कठिन मेहनत की है और तुम्हें अपना विकेट नहीं गंवाना चाहिए।

सिडल ने कहा कि यह युवा भारतीय बल्लेबाज मैदान पर कड़ा प्रतिद्वंद्वी है। सिडल करियर के पहले पांच विकेट चटकाने से काफी राहत महसूस कर रहे हैं और उनका मानना है कि उन्होंने जो मेहनत की थी, उसका फल उन्हें मिल गया है। कहा, मुझे लगता है कि यह शायद मेरा सबसे बेहतर प्रदर्शन है। पूरे सत्र में मेरा लक्ष्य धैर्य बरतने और निरंतर प्रदर्शन का रहा है। यह मेरे लिए सत्र का पुरस्कार है। उन्होंने कहा, आज फिर हमने दबाव बना दिया और जिस तरह से हमने एकजुट होकर गेंदबाजी की, उससे दिखता है कि हम कितना धैर्य बरत रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.