Move to Jagran APP

बाबा सिद्ध गोरिया मेले में उमड़ा सैलाब

बाबा सिद्ध गोरिया मठ स्वांखां के प्रति गहरी आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को जिस शुभ दिन का इंतजार था वह प्रथम जुलाई रविवार के दिन पूरा हो गया। मठ में आयोजित वार्षिक मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और मठ के दर्शन कर पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर प्रसाद ग्रहण किया।

By Edited By: Published: Mon, 02 Jul 2012 11:41 AM (IST)Updated: Mon, 02 Jul 2012 11:41 AM (IST)
बाबा सिद्ध गोरिया मेले में उमड़ा सैलाब

विजयपुर/रामगढ़। बाबा सिद्ध गोरिया मठ स्वांखां के प्रति गहरी आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को जिस शुभ दिन का इंतजार था वह प्रथम जुलाई रविवार के दिन पूरा हो गया। मठ में आयोजित वार्षिक मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और मठ के दर्शन कर पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर प्रसाद ग्रहण किया।

loksabha election banner

मठ के महंत गिरधारी नाथ की देखरेख में हो रहे मेले के पहले दिन सुबह मठ को दूध व पंचरतनी से स्नान करवाया गया। इसके साथ ही ध्वज यज्ञ की पूर्णाहुति हो गई। इसके बाद श्रद्धालुओं की आवाजाही का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान राज्य के अलावा पड़ोसी राज्य पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि के श्रद्धालु भी मठ के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां श्रद्धालुओं की सेवाओं के लिए मठ प्रबंधन व जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए थे। मेला अधिकारी बीडीओ नूर आलम, तहसीलदार अवतार सिंह जसरोटिया व विभागीय अधिकारियों ने सुबह ही मोर्चा संभाल लिया था। सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए डीसी सांबा मुबारक सिंह व एडीसी विक्त्रम सिंह जम्वाल भी वहां पहुंचे। मेले में अहम भूमिका निभाने वाली नाथ बिरादरी सदस्यों ने भी पूरी लगन से श्रद्धालुओं की सेवा की। एक सप्ताह तक चलने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकार्ड तोड़ वृद्धि दर्ज की गई।

सिद्ध स्वांखां केसरी दंगल आज

सिद्ध स्वांखां केसरी दंगल का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। इस ऐतिहासिक दंगल में देशभर से आए कई नामी पहलवान हिस्सा लेकर अपने जौहर दिखाएंगे। दंगल का उद्घाटन बाबा सिद्ध गोरिया मठ के महंत दोपहर बाद चार बजे करेंगे।

जगह-जगह लगाई गई छबीलें

बाबा सिद्ध गोरिया वार्षिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विभिन्न जगहों पर छबीलें लगाई गई थीं। गांव घो ब्रांाणा, स्वांखां मोड़, रैका मोड़, बडाली, सारवा, झंग, स्वांखां, घौब्रांाणा, चक बलोत्रा व कैरावाली के लोग व समाजसेवी संगठनों ने मीठा पानी पीलाकर लोगों की सेवा की।

रंग-बिरंगे पकवानों का लिया मजा

मेले में श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगे पकवानों व शीतल पेय का पूरा मजा लिया। गर्मी व उमस में अपनी रोजी की तलाश में बैठे दुकानदारों ने भी खूब मुनाफा कमाया। हालांकि कुछ दुकानदारों का कहना था कि इस वर्ष कमाई कुछ कम हुई। बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थो की जांच व रेट की जांच के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की टीमें भी सक्त्रिय नजर आई।

बेलगाम ट्रैफिक के आगे बेबस कर्मी

बाबा सिद्ध गोरिया वार्षिक मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए किए गए सभी प्रयास विफल साबित हुए। एक तरफा यातायात में भी दो तरफ से वाहन चलते रहे। बेलगाम ट्रैफिक के आगे विभाग के जवान भी बेबस नजर आए। इससे कई संपर्क मार्गो पर जाम की स्थिति बन गई। इस कारण श्रद्धालुओं को मठ तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों ने गांव चक बलोत्र-स्वांखांमार्ग पर हुए हादसे के लिए बेलगाम ट्रैफिक व लचर सिस्टम ही को दोषी ठहराया। अन्य क्षेत्रों में भी लोगों को भी जाम के कारण परेशानी हुई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.