Move to Jagran APP

.जब पथरीले घाट छोड़ हर मन में समायीं गंगा

जीवन के कुछ क्षण स्मृति पटल पर हमेशा के लिए अंकित हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ नयनाभिराम दृश्यों ने रविवार को बनारस क्लब में आकार लिया।

By Edited By: Published: Mon, 28 May 2012 12:53 PM (IST)Updated: Mon, 28 May 2012 12:53 PM (IST)

वाराणसी। जीवन के कुछ क्षण स्मृति पटल पर हमेशा के लिए अंकित हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ नयनाभिराम दृश्यों ने रविवार को बनारस क्लब में आकार लिया। लगा मानों गंगा अपने घाट छोड़ हर किसी के मन में हिलोर ले रही हों। किसी को कैनवास पर गंगा का गौरवशाली अतीत दिख रहा था तो कोई लोहबान की खुशबू के जरिये गंगा को दिल में उतरता महसूस कर रहा था। गंगा आरती शुरू हुई तो यूं लगा कि एक क्षण में गंगा तीरे पहुंच गए। काशी नरेश की मौजूदगी आयोजन को भव्यता दे रही थी। साधु-संतों द्वारा जारी अविरल-निर्मल गंगा मुहिम के समर्थन में शहर की प्रतिष्ठित संस्थाओं में गण्य बनारस क्लब में रविवार को पेंटिंग, गंगा आरती, वाल पेंटिंग का आयोजन हुआ। उद्देश्य यह कि लोगों में गंगा के प्रति जागरूकता आए। कार्यक्त्रम की शुरुआत में प्रो. एस प्रणाम सिंह सहित ख्यातिलब्ध चित्रकारों की पेंटिंग से सजे संजीवनी अलबम के विमोचन के बाद इन्ही चित्रों से अलंकृत आर्ट गैलरी का उद्घाटन कमिश्नर चंचल कुमार तिवारी ने किया। आर्ट गैलरी में 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की पेंटिंग प्रदर्शन के लिए रखी गई थी। गैलरी का अवलोकन करने के बाद शुरू हुई गंगा आरती। श्री श्री गंगा सेवा समिति अहिल्याबाई घाट के गुल्लू गुरु की अगुवाई में आयोजित अनुष्ठान में कमिश्नर ने पहले सपत्??नीक मां गंगा की पूजा की। उसके बाद शंख-घडि़याल व बैंड की धुन पर अर्चकों ने जब गंगा आरती शुरू की तो लगा जैसे गंगा की शीतलता से हर किसी का तन-मन को तृप्त हो गया हो। घाट की दृश्यावली को जीवंतता देने के लिए यहां गंगा घाट का विशाल फ्लैक्स लगाया गया था। आरती के बाद क्लब के मेहमानों व सदस्यों ने गंगा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कैंडिल जलाकर गंगा की अविरलता के लिए चल रहे अभियान के प्रति अपना मजबूत समर्थन व्यक्त किया। इस दौरान पूरे क्लब की बत्तियां बुझा दी गई थी। क्लब की ओर से वॉल पेंटिंग का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्त्रम में उपस्थित काशी नरेश कुंवर अनंत नारायण सिंह व कमिश्नर चंचल तिवारी ने सबसे पहले इस पर स्वास्तिक व ऊं का प्रतीक अंकित कर अभियान को अपना समर्थन जताया। वॉल पेंटिंग से पूर्व क्लब के पदाधिकारियों ने कमिश्नर चंचल कुमार और दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने काशी नरेश कुंअर अनंत नारायण को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। क्लब में आए सदस्यों का स्वागत सचिव डॉ. एनपी सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल ओहरी, अतुल सिंह, डॉ. अश्रि्वनी टंडन, उदय राजगढि़या, जयदीप सिंह, कुमार अग्रवाल, रोहित कपूर, राजेश रस्तोगी, राजन खन्ना, ऋषभ जैन, रजत पाठक व डा. संजय राय समेत क्लब के अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद थे।

loksabha election banner

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.