Move to Jagran APP

बीजू पटनायक की जन्मशतवार्षिकी पर समूह दौड़

जागरण संवाददाता, राउरकेला : क¨लग वीर बीजू पटनायक की जन्म शतवार्षिकी पर शनिवार को राउ

By Edited By: Published: Sun, 31 Jul 2016 02:47 AM (IST)Updated: Sun, 31 Jul 2016 02:47 AM (IST)
बीजू पटनायक की जन्मशतवार्षिकी पर समूह दौड़

जागरण संवाददाता, राउरकेला : क¨लग वीर बीजू पटनायक की जन्म शतवार्षिकी पर शनिवार को राउरकेला में समूह दौड़ (मिनी मैराथन) का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न खेल एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। वेदव्यास मंदिर से ज्योति लेकर दौड़ आरंभ हुआ जो बिरसा चौक तक पहुंचा। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए अतिथियों ने खेल के विकास में बीजू पटनायक के अवदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विभिन्न संगठनों को सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

बीजू पटनायक की जन्म शतवार्षिकी पर 5 मार्च 2016 से 5 मार्च 2017 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को वेदव्यास मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ज्योति लेकर समूह दौड़ शुरू हुआ। पर्यवेक्षक व चौद्वार के विधायक प्रभात विश्वाल एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष ¨सह ने इसे विधिवत रवाना कराया। समूह दौड़ में शामिल लोग वेदव्यास चौक, टीसीआइ चौक, पानपोष चौक, एसटीआइ चौक, अंबेदकर चौक उदितनगर, मेन रोड डेली मार्केट, प्लांट साइट चौक, मधुसूदन चौक, बिसरा रोड से होकर बिरसा चौक पहुंचे†ा। यहां जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें पर्यवक्षक प्रभात विश्वाल ने बीजू जनता दल सुप्रीमो नवीन पटनायक अपने पिता बीजू पटनायक के आदर्शों का अनुसरण करते हुए सरकार की नीति तय कर रहे हैं जिससे राज्य का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि ओड़िशा में खेल के विकास के लिए सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है। ओड़िशा में हॉकी खिलाड़ियों के लिए साईं हास्टल के अलावा चार चार अस्ट्रोटर्फ वाले स्टेडियम उपलब्ध हैँ, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच खेलने में खिलाड़ियों को मदद मिल रही है। कार्यक्रम में निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुभाष ¨सह, राजगांगपुर के विधायक मंगला किसान, रघुनाथपाली के विधायक सुब्रत तरई, आरडीए केचेयरमैन शारदा प्रसाद नायक, जिला परिषद अध्यक्ष पितरुस टोप्पो आदि लोग मौजूद थे। सभी ने राज्य के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनायें शुरू करने तथा इसके सफल क्रियान्वयन के साथ साथ इसके प्रचार प्रसार पर भी बल दिया। बिरसा चौक में आयोजित कार्यक्रम में सेवाभावी संगठन लीड राउरकेला, राउरकेला स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन, यूथ हास्टल, उदितनगर यूथ एसोसिएशन, श्री खाटू श्याम सेवा समिति, एमजीएम स्कूल, वेदव्यास यूथ एसोसिएशन, मिशन संडे, चंद्रशेखर स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों को सम्मानित किया गया। गणदौड़ में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के बड़ी संख्या में शामिल होने पर आरडीए अध्यक्ष शारदा प्रसाद नायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके आयोजन में जिला अध्यक्ष आनंद महंती, पूर्व नगरपाल रश्मिबाला मिश्र, गगन पंडा, सुदाम दास, श्रीचरण महंती, कुसुम टेटे, अमरेश पंडा, मकलू एक्का, साइद आलम, प्रद्युम्न त्रिपाठी, गजेन्द्र साहू, जीतू दास, मिनती देवता, आरती चौधरी, वैकुंठ नायक, शंकर जेना, कुन बिहारी दास, सुनंदा सेनापति, शुभेन्दु सामल, हरमोहन महापात्र, अशोक महल,अयर महंती, विभूति पुहान, पीके महंती, विश्वनाथ दे, प्रवीण गर्ग, पप्पू जायसवाल, अनूप सामल, संतोष नायक, नारायण प्रधान, शिव दास, विभूति गुप्ता, टुटू भट्टाचार्य, बीएस चंद्रशेखर आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.