Move to Jagran APP

कार्तिक पूर्णिमा : सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सिख धर्म के महाकवि भाई गुरदास ने गुरु नानक के आगमन को अंधकार में 'ज्ञ

By Edited By: Published: Wed, 25 Nov 2015 05:16 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2015 05:16 PM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा : सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया

जागरण संवाददाता, राउरकेला :

loksabha election banner

सिख धर्म के महाकवि भाई गुरदास ने गुरु नानक के आगमन को अंधकार में 'ज्ञान के प्रकाश के समान बताया। सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया' उन्होंने कहा कि यह ऐसा ही है जैसे आंतरिक बिन्दू से भक्तिरस के साथ विवेक का उद्गम होता है, जो एक ऐसी क्रांति के समान है, जहां से समानता का भाव जनमानस तक पहुंचता है। बाबा देखे ध्यान धर, जलती सब पृथ्वी दिस आई' गुरु नानक ने जब आंखे बंद कर संसार की हालत देखी, तो उन्हें सारा संसार जलता हुआ दिखा। हर तरफ अशांति और अज्ञानता ने कोहराम बचा रखा था। ऐसे में एक पिता एकस के हम बारिक'' का साझा उपदेश देकर उन्होंने धार्मिक तौर पर व्याप्त आडम्बरों, पाखंड, भेदभाव और असहिष्णुता के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने भक्त को स्त्री रूप और अकालपुरख वाहे गुरु को पति समान बताकर दोनों के बीच के भेद को पाट दिया। बुधवार को सेक्टर-21 के नया बाजार स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में श्री गुरु¨सह सभा गुरुद्वारा, राउरकेला की ओर श्री गुरुनानक देवजी की 547वीं जयंती को प्रकाशोत्सव के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सिख समुदाय के साथ दूसरे समुदाय के लोग भी शामिल हुए। गुरुनानक पब्लिक स्कूल में श्री गुरु¨सह सभा गुरुद्वारा, राउरकेला की ओर से श्री गुरुनानक देवजी की जयंती पर सुबह से ही भजन कीर्तन, शबद का पाठ का कार्यक्रम शुरू हुआ। यह दोपहर तक चला। भजन कीर्तन में जत्था भाई सुरेंद्र ¨सह खालसा और उनके साथियों द्वारा किया गया। जस¨वदर ¨सह ने श्री गुरुनानक देवजी के जीवनी एवं उनके मानवता वादी महान दृष्टिकोण के परिभाषित करते हुए संगत के समागम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजित लंगर में 15 हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष निर्मल ¨सह, उपाध्यक्ष वरियाम ¨सह उपाध्यक्ष, सचिव बलदेव ¨सह, सहसचिव गुरुदीप ¨सह, नवजीत ¨सह, हर¨वदर ¨सह, बलदेव ¨सह, मलकीत ¨सह समेत गुरुनानक पब्लिक स्कूल नया बाजार के सेक्रेटरी अवतार ¨सह, गुरुनानक खालसा हाईस्कूल के सचिव सरदार जयदेव ¨सह तथा उनके प्रबंध कमेटी के सदस्यगण के लोग ने अहम भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.