Move to Jagran APP

मैनचेस्‍टर आतंकी हमला: पीड़ितों और प्रभावित लोगों के लिए खुले हैं गुरुद्वारे

मैनचेस्‍टर में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद प्रभावित लोगों को शरण देने के लिए तमाम गुरुद्वारे आगे आए हैं जहां इनके रहने और खाने का प्रबंध है।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 23 May 2017 12:16 PM (IST)Updated: Tue, 23 May 2017 01:33 PM (IST)
मैनचेस्‍टर आतंकी हमला: पीड़ितों और प्रभावित लोगों के लिए खुले हैं गुरुद्वारे
मैनचेस्‍टर आतंकी हमला: पीड़ितों और प्रभावित लोगों के लिए खुले हैं गुरुद्वारे

लंदन (एएनआई)। मैनचेस्‍टर स्‍थित मैनचेस्‍टर एरिना में मंगलवार को घातक विस्‍फोट के पीड़ितों को गुरुद्वारा में शरण दिया जा रहा है।

loksabha election banner

हरजिंदर एस कुकरेजा ने चार सिख गुरुद्वारे का पता बताते हुए ट्वीट किया है कि ‘ब्रिटेन स्‍थित मैनचेस्‍टर में सिख गुरुद्वारों की ओर से पीड़ितों के लिए खाने और रहने की व्‍यवस्‍था दी जा रही है। ये सभी लोगों के लिए खुले हैं।‘

ये हैं- मैनचेस्‍टर M16 7RQ, 57 अपर चोरल्‍टन रोड स्‍थित श्री गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा एजुकेशनल एंड कल्‍चरल सेंटर, मैनेचेस्‍टर M3 1FE, 12 शेरबोर्न स्‍ट्रीट स्‍थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब, मैनचेस्‍टर M8 0DT, 98 हेवुड स्‍ट्रीट स्‍थित दश्‍मेश सिख टेंपल व मैनचेस्‍टर M8 8RY, 32 डर्बी स्‍ट्रीट स्‍थित सेंट्रल गुरुद्वारा। इस क्षेत्र के स्‍थानीय लोग भी ट्वीटर के जरिए प्रभावित लोगों के लिए आवास का ऑफर दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘यदि कसी को मदद की जरूरत है या आज रात रुकने के लिए जगह चाहिए तो मैनचेस्‍टर एरिना से 10 मिनट की दूरी पर हम हैं।‘

इंग्‍लैंड के मैनचेस्‍टर में हुआ यह आतंकी हमला बड़े हमलों की कैटेगरी में आता है। मैनचेस्टर एरीना में सोमवार रात पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के दौरान हुए दो ब्लास्ट में 22 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

इस तरह का आतंकी हमला 7 जुलाई 2005 में इंग्‍लैंड में हुआ थ। इसमें 52 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल थे।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में बड़ा अातंकी हमला, 22 की मौत; 50 से अधिक घायल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.