Move to Jagran APP

छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल

By Edited By: Published: Sun, 10 Nov 2013 11:55 PM (IST)Updated: Sun, 10 Nov 2013 11:56 PM (IST)
छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल

जागरण संवाददाता, मथुरा। गोपाष्टमी पर पूरे ब्रज में गायें पूजी गई। हर तरफ 'फूलन की बाजू, फूलन की माला, गैया चरायवे चले नंदलाला और छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल..' की गूंज होती रही। गायें तरह-तरह से सजाई-संवारी गई थीं। माथुर-चतुर्वेद समाज की तरफ से रविवार प्रात: शहरी क्षेत्रों में गोचारण शोभायात्रा निकाली गई। लीला समाप्ति के बाद भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप गाय चराने निकले। इसके साथ ही परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कंस वध मेला का आरंभ हो गया। पहले दिन भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के स्वरूपों की आरती उतारकर गोचारण लीला का विश्रामघाट पर शुभारंभ किया गया। भगवान श्रीकृष्ण कुलगुरु गर्गाचारी की अनुमति से गाय चराने निकले।

loksabha election banner

शाम को सेठ भीकचंद्र गली से शोभायात्रा निकाली गई। ठाकुरजी के स्वरूप घोड़ों पर सवार थे। उनके पीछे चतुर्वेदी समाज के लोग हाथों में पुष्पमाला से सजे लट्ठ लिए चल रहे थे। शोभायात्रा भजन-कीर्तन करती हुई पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित गोपालबाग आई। यहां भगवान ने ग्वाल-बालों के साथ मंडली में बैठकर कलेवा किया। शोभायात्रा गऊ चारण का प्रदर्शन करती हुई आगरा रोड, होलीगेट, छत्ताबाजार होते हुए विश्रामघाट पहुंची, जहां भगवान के स्वरूपों की आरती उतारी गई। रात्रि में विश्रामघाट पर गोस्वामी अभिषेक कुमार एवं अक्षय कुमार राजकोट वालों द्वारा श्री यमुना मां के छप्पन भोग का आयोजन किया गया।

परिषद के संरक्षक गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने गोपाष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला। महामंत्री राकेश तिवारी एड. ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान संरक्षक नवीन नागर, अध्यक्ष सोहनलाल चतुर्वेदी, अजय चतुर्वेदी, योगेंद्र चतुर्वेदी, कमल चतुर्वेदी, मनोज पाठक, आशीष चतुर्वेदी, मनोज पाठक, बालकृष्ण पाठक, शिवकुमार चतुर्वेदी, स्वतंत्र चतुर्वेदी, राजू चतुर्वेदी और आशुतोष चतुर्वेदी (आशू) आदि उपस्थित थे।

सुबह से ही छाया था उत्साह

गोपाष्टमी पर्व को लेकर प्रात: से ही उत्साह था। जगह-जगह गायों का स्नानादि कराकर मेहंदी, वंदन, ओढ़नी व पुष्प हारों से श्रृंगार किया गया। तरह-तरह के खाद्य खिलाए गए।

कवि सम्मेलन आज

तीन दिवसीय कंस वध मेला के दूसरे दिन सोमवार को विश्रामघाट पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

जन्मस्थान पर गोवंश पूजन

श्रीकृष्ण जन्मस्थान द्वारा संचालित गोशाला में गोवंश का पूजन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, मुख्य अधिशाषी राजीव श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, कृष्ण बिहारी पाठक, डॉ. तीर्थराज अग्रवाल, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

---

दिखी प्राचीन वृंदावन की झलक

फोटो एम.टी.एच. 5,6,8

वृंदावन: भगवान श्रीकृष्ण और बलराम शहर में गोचारण को निकले, तो गो माता के जयकारों से शहर गुंजायमान हो उठा।

गोपाष्टमी उत्सव पर पंचायती गोशाला से भगवान के स्वरूप के संग जब हजारों गायों का झुंड नगर भ्रमण पर निकला, तो प्राचीन वृंदावन की झलक नजर आई। पंचायती गोशाला से शुरू गो चारण सीएफसी, किशोरपुरा, विद्यापीठ, बांकेबिहारी मंदिर, अठखंभा, बनखंडी, लोई बाजार, रेतिया बाजार, शाहजी मंदिर, निधिवन, राधारमण मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, गोपीनाथ बाजार, पत्थरपुरा, रंगजी मंदिर, नगर पालिका चौराहा होते हुए पुन: गोशाला पहुंची। हरिदास शास्त्री गो सेवा संस्थान में प्रात: हरेकृष्णदास, भगवतप्रपन्न दास के सानिध्य और पुरुषोत्तमलाल शर्मा के आचार्यत्व में गो पूजन के साथ गो संवर्धन विषयक संगोष्ठी हुई। डॉ. उमरेदकर, संदीप कुमार मित्तल, हरेकृष्णदास, पद्मनाभ दास, प्रकाश नंदलाल तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किए। पंचायती गोशाला में ट्रस्टी राधाकृष्ण पाठक, चंपालाल भुवालका ने गोपूजन कर गायों को भोजन कराया। इस दौरान संत रंगीलीशरण, श्रीकृष्ण सरस, कृष्णमुरारी मोतीवाला, जयजय शर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा गौरानगर स्थित कनक भवन में गोपूजन कर गुड़-चना व चारा खिलाया। इस दौरान महंत ब्रजबिहारी दास, कुंजबिहारी अस्थाना, वीरेंद्र सक्सेना, रामबाबू सक्सेना, डॉ. आरके निगम उपस्थित रहे। मथुरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में आयोजित संगोष्ठी में गोभक्त, राजनेताओं ने अपने विचार रखे। सचिव भगवत शरण गौतम, विधायक प्रदीप माथुर, विप्रा सचिव अवधेश तिवारी, बाबा बलरामदास, रामागोपाल जालान, तुलसी स्वामी, महेश गौतम, मधुमंगल शुक्ला, सोहन सिंह सिसौदिया, चेयरमैन मुकेश गौतम, बीपी शर्मा, रामबाबू शर्मा, आलोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

---

फोटो एम.टी.एच. 7

विदेशियों ने भी किया गो पूजन

वृंदावन: भारतीय पहनावा पहनकर विदेशी युवक-युवतियों ने भी गो पूजन किया। इस्कॉन की गोशाला में गोकुल का दृश्य बन गया।

---

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.