Move to Jagran APP

आदिवासियों की आठ जातियों में महिलाएं अधिक

पुरुषों की तुलना में महिलाओं की घटती संख्या जहां समाज के लिए चिंता का विषय है, वहीं आदिवासी समुदाय की आठ जातियों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हैं। कल्याण विभाग की ओर से जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) को सौंपी गई हालिया रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता

By Sanjay BhardwajEdited By: Published: Thu, 28 May 2015 10:11 AM (IST)Updated: Thu, 28 May 2015 10:23 AM (IST)

रांची [राज्य ब्यूरो]। पुरुषों की तुलना में महिलाओं की घटती संख्या जहां समाज के लिए चिंता का विषय है, वहीं आदिवासी समुदाय की आठ जातियों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हैं। कल्याण विभाग की ओर से जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) को सौंपी गई हालिया रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है।रिपोर्ट के अनुसार इन आठ जनजातियों में संताल में पुरुषों की तुलना में 12,387 अधिक महिलाएं हैं।

loksabha election banner

हालिया सर्वे पर आधारित इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की कुल 32 जनजातीय समुदायों की संख्या 86,45,042 हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 43,15,407 है, जबकि महिलाओं की संख्या 43,29,635 है। संताल के बाद आदिवासी समुदाय की हो जनजाति में महिलाएं अधिक हैं। विलुप्त जनजाति के नाम से प्रचलित आठ जनजातियों में से दो माल पहाड़ियां एवं सौरिया पहाड़ी में भी पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक हैं।

आदिवासियों की बहुत ही समृद्ध परंपरा रही है। जनजातीय समुदाय में बेटियां अभिशाप नहीं, वरदान मानी जाती हैं। यह समाज उन्हें बोझ के रूप में बल्कि संपत्ति के रूप में देखता है। तमाम योजनाओं के रहते हए भी इस समाज का एक बड़ा हिस्सा हाशिये पर है। अभाव और बीमारियों की वजह से आदिवासियों की कई जातियों में हाल के दशक में महिलाओं की संख्या में कमी आई है। इसे देखना होगा। -प्रकाश चंद्र उरांव, पूर्व निदेशक, जनजातीय कल्याण एवं शोध संस्थान

एसटी पुरुष महिला

संताल 13,71,168 13,835551

हो 4,59,209 4,69,080

उरांव 8,55,210 8,61,408

खरिया 97,139 98,996

मुंडा 6,14,199 6,15,022

सौरिया-पहाड़िया 22,970 23,252

माल पहाड़िया 67,791 68,006

बंजारा 242 245

पढ़ें : अादिवासियों की जमीन लौटा दें तो हल को सकती है समस्या: वीके

पढ़ें : नटराजन से पर्यावरण और आदिवासी हितों के संरक्षण को कहा था: राहुल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.