Move to Jagran APP

कश्मीरियों को आतंक की राह पर धकेलने वालों के बच्चे विदेश में काट रहे मौज!

युवा कश्‍मीरियों को आतंकी की राह पर धकेलने और उन्‍हें पत्‍थरबाजी के लिए उकसाने वाले अलगाववादियों के बच्‍चे उनके आंदोलन में शामिल न होकर विदेश में रहकर मौज करते हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 04:52 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 10:08 PM (IST)
कश्मीरियों को आतंक की राह पर धकेलने वालों के बच्चे विदेश में काट रहे मौज!

नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। जम्‍मू कश्‍मीर में भारत के नाम पर नफरत फैलाने वाले और कश्‍मीर के युवाओं को आतंक की राह पर धकेलने वालों के बच्‍चे विदेशों में मौज काट रहे हैं। यह बात सुनकर आपको शायद कुछ अटपटा लगे, लेकिन यह सच है। यह उन अलगाववादियों की कहानी है जो भारत में रहकर पाकिस्‍तान का राग अलापते हैं और इसके लिए युवाओं को भड़काते हैं। इतना ही नहीं यही अलगाववादी स्‍कूलों में यह कहकर आग लगवा देते हैं कि यहां पर भारतीय फौज उनके प्रति नफरत फैलाती है, लेकिन जब इन अलगाववादियों के बच्‍चों की बात सामने आती है तो पता चलता है कि उनके बच्‍चे न सिर्फ सरकारी नौकरियों में हैं बल्कि कुछ के तो विदेश में बेहतर शिक्षा और नौकरी तक कर रहे हैं। इन नेताओं के बच्‍चे कश्‍मीरी आंदोलन का हिस्‍सा नहीं बनते हैं। यह केवल दूर से मजे लेने वालों में से हैं।

loksabha election banner

सैयद अली शाह गिलानी भी इन्‍हीं में से एक हैं। पाकिस्‍तान की आंखों का तारा बने गिलानी हमेशा ही भारत के खिलाफ आम कश्‍मीरी को सड़कों पर उतरकर पथराव करने, नारेबाजी करने की अपील करते दिखाई देते आए हैं, लेकिन अपने बच्‍चों की शिक्षा समेत उन्‍हें कामयाब करने को लेकर वह काफी संजीदा हैं। उनका बेटा नईम गिलानी रावलपिंडी में डॉक्‍टर है। इसके अलावा उनका दूसरा बेटा जहूर एक भारतीय प्राइवेट एयरलाइंस में क्रू मैंबर है। इसके अलावा उनका 28 वर्षीय पोता तबुश गिलानी फिलहाल दुबई में एक मार्किटिंग कंपनी में है। भारत में रहते हुए वह 2012 तक वह स्‍पाइस जेट के क्रू मैंबर में शामिल था। इसके अलावा गिलानी की बेटी जेद्दा में टीचर है और उनका दामाद वहां पर ही इंजीनियर है।

गिलानी की पार्टी के महासचिव मोहम्‍मद अशरफ सेहराई ने भी अपने बच्‍चों को बेहतर शिक्षा दिलाई है। उनका बेटा आबिद सेहराई दुबई में कंप्‍यूटर इंजीनियर है। एक दूसरे अलगाववादी नेता मीरवायज उमर फारुख की बहन राबिया फारुख का बेटा गुलाम नबी फाल लंदन में डॉक्‍टर है फरीदा बहनजी का बेटा रूमा मकबूल दक्षिण अफ्रीका में डॉक्‍टर है।

जम्‍मू कश्‍मीर डेमोक्रेटिक लिब्रेशन के प्रमुख हाशिम कुरैशी के बेटे इकबाल और बिलाल लंदन में हैं। गिलानी की पार्टी के प्रवक्‍ता के बेटे सरवार याकूब और अयाज अकबर पुणे में मैनेजमेंट के छात्र हैं। गिलानी की पार्टी के एक अन्‍य नेता अब्‍दुल अजीज डार के बेटे उमेर डार और आदिल डार पाकिस्‍तान में उच्‍च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। दुख्‍तरान ए मिल्‍लत की आसिया अंद्राबी की बहन मरियम अंद्राबी अपने परिवार के साथ मलेशिया में रहती हैं। आसिया भी अपने बेटे को मलेशिया उच्‍च शिक्षा के लिए मलेशिया भेजना चाहती थीं लेकिन उन्‍हें पासपोर्ट देने से इन्कार कर दिया गया। हालांकि, आसिया का बड़ा बेटा मोहम्‍मद बिन कासिम मलेशिया से ही आईटी से स्‍नातक होने के बाद फिलहाल ऑस्‍ट्रेलिया में है।

राव‍लपिंडी के आर्मी अस्‍पताल से मसूद अजहर ने दिए थे पुलवामा हमले के आदेश

पूरी दुनिया के सामने घिनौना मजाक, आतंकवादी मुल्‍क को ही बनाया शांतिवार्ता का मध्‍यस्‍थ!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.