Move to Jagran APP

महागठबंधन से सपा के अलग होने पर किसने क्‍या कहा, आइए जानें

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में आज लखनऊ में हुई सपा संसदीय दल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। इसके के साथ ही पार्टी पार्टी ने बिहार में महागठबंधन से अपने को अलग

By Sanjay BhardwajEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2015 02:25 PM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2015 03:30 PM (IST)
महागठबंधन से सपा के अलग होने पर किसने क्‍या कहा, आइए जानें

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में आज लखनऊ में हुई सपा संसदीय दल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। इसके के साथ ही पार्टी पार्टी ने बिहार में महागठबंधन से अपने को अलग कर लिया है। इस फैसले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है। आइये जानते हैं किसने क्या कहा-

loksabha election banner

एक ऐसा गठबंधन जिसमें आपस में एकता ही नहीं है तो वे प्रधानमंत्री चुनाव के लिए कैसे योजना बना पाएंगे? - शाहनवाज हुसैन, भाजपा नेता

इस प्रकार के स्वार्थपरक महागठबंधन की टूटने की संभावना हमेशा बनी रहती है: सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा प्रवक्ता

लालू जी और नीतीश जी ने हमें कभी विश्वास में नहीं लिया : राम चंद्र यादव, बिहार के सपा अध्यक्ष

हम आपस में बात करेंगे और निश्चित रूप से इस समस्या को हल करने के लिए रास्ता खोजने की कोशिश करेंगे : शरद यादव, जदयू अध्यक्ष

यह उनका मामला है, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है : शत्रुघ्न सिन्हा, भाजपा सांसद

हम बिहार में अपने सहयोगियों से बात करेंगे और गठबंधन के मुद्दे पर बैठक करेंगे: आरपीएन सिंह, कांग्रेस नेता

पढ़ें : समाजवादी पार्टी बिहार में अकेले लड़ेगी विधानसभा का चुनाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.