Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित, लखनऊ के हर्षित टॉपर

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राए उत्तीर्ण हुए हैं। लखनऊ के हर्षित ने टॉप किया है। टॉपर्स की पूरी सूची देखने के लिए खबर पर क्लिक कीजिए..

By Edited By: Published: Wed, 05 Jun 2013 08:21 AM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2013 06:45 PM (IST)

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 92.6 प्रतिशत छात्र-छात्राए उत्तीर्ण हुए हैं। छात्र 89.79 प्रतिशत पास हुए है। छात्राओं का 96.32 प्रतिशत है। इस परीक्षा में 26 लाख 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आठ जून को घोषित किया जाएगा।

loksabha election banner

एनआइसी की ओर से परीक्षार्थियों को ईमेल के माध्यम से भी परीक्षाफल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। पिछले साल की तरह इस साल भी हर जिले के मुख्यालय में स्थित एनआईसी में विद्यालयवार परीक्षाफल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि परिषद की आधिकारिक वेबसाइट यूपीएमएसपी.एनआईसी.इन, यूपीरिजल्ट्स.एनआईसी.इन, रिजल्ट्स.एनआईसी.इन, यूपी.एनआईसी.इन पर रिजल्ट देखा जा सकता है।

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जागरण.काम) पर भी देखा जा सकता है।

अपना रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

इसके साथ ही दैनिक जागरण द्वारा 57272 पर एसएमएस करने पर भी रिजल्ट की जानकारी दी जाएगी।

यूपी बोर्ड इंटर के टापर

हर्षित श्रीवास्तव- 96.30- एसकेवीए इंटर कालेज, राजाजीपुरम, लखनऊ

अर्पिता वर्मा- 96.30 प्रतिशत आरएस यादव स्मारक इंटर कालेज, बरेट बाराबंकी

मनु सिंह- 96.30 त्रिवेणी काशी इंटर कालेज, उन्नाव

पहले स्थान पर यह तीनों ही बच्चे हैं।

कुल छात्र 2640776

पास- 2548814

यूपी बोर्ड: पिछले वर्ष की तुलना में

- परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में गुणात्मक सुधार

-उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.28 प्रतिशत की वृद्धि

-बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.06 प्रतिशत की वृद्धि

-बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.8 की वृद्धि

-ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 7.35 की वृद्धि

-प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 9.65 की वृद्धि

-द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 14.72 की गिरावट

-तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.32 की गिरावट

-पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या में 42772 की कमी

-परीक्षा केंद्रों की संख्या में 150 की वृद्धि।

यूपी बोर्ड के टॉप टेन

-------1-------

-हर्षित श्रीवास्तव, एसकेडीएआईसी राजाजीपुरम लखनऊ- 484 (96.80)

-अर्जिता वर्मा, आरएस यादव स्मारक आईसी बरेल बाराबंकी- 484 (96.80)

-मनु सिंह, त्रिवेणी काशी इण्टर कालेज बिहार, उन्नाव-484 (96.80)

---------2-------

- विभांतिका द्विवेदी, लखनऊ पब्लिक इं.का. आर पुरम लखनऊ-483 (96.60)

-शिव गोविंद शुक्ला, लखनऊ पब्लिक इं.का. जेल रोड लखनऊ-483 (96.60)

--------3-------

-सत्येंद्र कुमार, लखनऊ पब्लिक इं.का. जेल रोड लखनऊ-482 (96.40)

-कामिनी चौधरी, त्रिवेणी काशी इं.का. बिहार, उन्नाव-482 (96.40)

-मो. ग्यास अंसारी, एस साई इं.का. लखपेराबाग बाराबंकी-482 (96.40)

-सत्यम सिंह, एस साई इं.का. लखपेराबाग बाराबंकी-482 (96.40)

-अमित कुमार गुप्ता, सीआरटीएसवीएएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-482 (96.40)

-आकाश गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज फतेहपुर-482 (96.40)

---------4-------

-सिद्धार्थ विक्रम सिंह, एसएस प्रताप इं का. अमेठी सीपी शाहूजी एम नगर-481 (96.20)

-पंकज वर्मा, एस साई इं.का. लखपेराबाग बाराबंकी-481 (96.20)

-शशिकांत वर्मा, एस साई इं.का. लखपेराबाग बाराबंकी-481 (96.20)

-मोनिका सिंह,एचसीएम इं.का. कुमराला जेपी नगर-481 (96.20)

------5--------

-सत्यम सिंह, लखनऊ पब्लिक इं.का. जेल रोड लखनऊ-480 (96.00)

-क्षमा चतुर्वेदी, यंग स्ट्रीम एकेडमी इं.का. बाराबंकी-480 (96.00)

-आयुष श्रीवास्तव, लखनऊ पब्लिक इं.का. आर पुरम लखनऊ-480 (96.00)

-सुमित कुमार यादव, सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-480 (96.00)

-अच्युत शुक्ला, आर आर इंटर कालेज हरदोई-480 (96.00)

-अमन पटेल, सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-480 (96.00)

---------6------

-अभिषेक कुमार, सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-479 (95.80)

-अभिषेक मिश्रा, सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-479 (95.80)

-अमित पटेल, सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-479 (95.80)

-रक्षमिका कुशवाहा, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इं.का. रायबरेली-479 (95.80)

-अंशुमन वाजपेयी, लखनऊ पब्लिक इं.का. आर पुरम लखनऊ-479 (95.80)

-रचना मिश्रा, लखनऊ पब्लिक इं.का. आर पुरम लखनऊ-479 (95.80)

त्रिलोकेंद्र सिंह, लखनऊ पब्लिक इं.का. आर पुरम लखनऊ-479 (95.80)

--------7-------

-सुष्मिता सिंह, विकास वीएम इं.का. चौक जहानाबाद फतेहपुर-478 (95.60)

-शिवांगी शुक्ला, बाल विकास संस्थान इं.का. बाबरपुर औरैया-478 (95.60)

-आयुषी सिंह, सीएचसी सिंह इं.का. महोली साहोवल फैजाबाद-478 (95.60)

-शिवम कुमार सिंह, किसान यूआइसी भावलपुर संभल-478 (95.60)

-आदित्य प्रकाश शर्मा, जेएनएसवीएम इं.का. बरेली-478 (95.60)

-अभिषेक यादव, सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-478 (95.60)

-आनंद कुमार गुप्ता, सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-478 (95.60)

-आशीष राजपूत, सरस्वती विद्या मंदिर इं.का. तिरवा कन्नौज-478 (95.60)

--------8---------

-अंजू सिंह, एमजीआईसी सिसवा बाजार महाराजगंज-477 (95.40)

-शैलजा तिवारी, एम नीलम जेआईसी जी नगर तिरवागंज कन्नौज-477 (95.40)

-श्वेता वर्मा, लखनऊ पब्लिक इं.का. आर पुरम, लखनऊ-477 (95.40)

-विकास दीप, सरस्वती एम इं.का. हमीरपुर-477 (95.40)

-विपिन कुमार, आरएस यादव स्मारक इं.का. बरेल बाराबंकी-477 (95.40)

-स्मिता, पीटीटीएनआईसी मंगलपुर कानपुर देहात-477 (95.40)

-गौरव, सीपीवी निकेतन इं.का. कैमगंज फर्रुखाबाद-477 (95.40)

-रवि प्रताप मिश्रा, जनता इं.का. इन्तियाथोक गोंडा-477 (95.40)

-सुनील दत्त मौर्या, एसकेडीए इं.का. राजाजी पुरम लखनऊ-477 (95.40)

---------9---------

-अनुराधा वर्मा, के बालिका इं.का. एकदंगी कोइल्सा आजमगढ़-476 (95.20)

-वंदना गुप्ता, एसआरएस यादव इं.का. महमूदपुर कासगंज-476 (95.20)

-राकेश यादव, लखनऊ पब्लिक इं.का. जेल रोड लखनऊ-476 (95.20)

-कुशाग्र मिश्र, द्रोपदी देवी एसवीएम इं.का. बुदौन-476 (95.20)

-जितेंद्र कुमार, एसएसपीडीएसवीएम इं.का. कासगंज-476 (95.20)

-शिवानी गुप्ता, एसबीवीएम ग‌र्ल्स इं.का. महोबा-476 (95.20)

-आशीष कुमार, लखनऊ पब्लिक इं.का. माधोगंज, हरदोई-476 (95.20)

-गजल सिंह, आरएस यादव स्मारक इं.का. बरेल बाराबंकी

-राघवेंद्र राय, सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-476 (95.20)

-रोशनी सिंह, सीएचसी सिंह इं.का. महोली साहोवल फैजाबाद-476 (95.20)

-शोभित भारद्वाज, शिव इं.का. गजरौला जेपी नगर-476 (95.20)

-श्वेता सिंह, बीबीएस इं.का. तेलियरगंज, इलाहाबाद-476 (95.20)

-अनुपम सिंह, किसान इं.का. सिकता सिद्धार्थ नगर-476 (95.20)

-ओजस्वी द्विवेदी, विकास वीएम इं.का. चौक जहानाबाद फतेहपुर-476 (95.20)

-अतुल कुमार सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर इं.का. तिरवा कन्नौज-476 (95.20)

-सौरभ राजपूत, सरस्वती विद्या मंदिर इं.का. तिरवा कन्नौज-476 (95.20)

-शिव नारायण भदौरिया, सरस्वती विद्या मंदिर इं.का. तिरवा कन्नौज-476 (95.20)

-अभय उपाध्याय- सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-476 (95.20)

--------10--------

-अश्विनी कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर इं.का. तिरवा कन्नौज-475 (95.00)

-अज्मी नाज, एसएमएस इं.का. बबना फर्रुखाबाद-475 (95.00)

-अमित सिंह राठौर- सरस्वती विद्या मंदिर इं.का. फतेहपुर-475 (95.00)

-निवेश द्विवेदी- एसबीवीएम इं.का. डी नगर नैनी, इलाहाबाद, 475 (95.00)

-पद्मिनी वर्मा, तारा महिला इं.का. बहराइच- 475 (95.00)

-परशुराम चौरसिया, सीआरटीएसवीएम इं.का. एसकेएस बाजार महाराजगंज-475 (95.00)

-मोनू गोस्वामी, लखनऊ पब्लिक इं.का. आर पुरम लखनऊ-475 (95.00)

-नितिन कुमार, लखनऊ पब्लिक इं.का. माधोगंज हरदोई-475 (95.00)

-मनुज कुमार गहलौत- एमपी सिंह एचएसएस कुम्हारी हाथरस-475 (95.00)

-विजय बहादुर मौर्या- लखनऊ पब्लिक इं.का. जेल रोड लखनऊ-475 (95.00)

-यामिनी, एस विकास इं.का. के नगर लखनऊ-475 (95.00)

-प्रिया, विकास वीएम इं.का. चौक जहानाबाद फतेहपुर-475 (95.00)

-पूजा कलेर, एचसीएम कुमराला जेपी नगर-475 (95.00)

-संदीप कुमार, एसकेडीए इं.का. राजाजी पुरम, लखनऊ-475 (95.00)

-विकास बाबू उपाध्याय, बाल विकास संस्थान इं.का. बाबरपुर औरैया-475 (95.00)

-कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसडीएवी इं.का. वजीरगंज गोंडा-475 (95.00)

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.