Move to Jagran APP

बरसात के इस सीजन में अपने नॉर्मल फोन को ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ स्मार्टफोन

बारिश का मौसम चल रहा है। कभी-कभी तो ऑफिस जाने के समय ही बारिश हो जाती है।इसी के चलते हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके फोन को बारिश से बचा सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 27 Jul 2016 04:21 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jul 2016 05:08 PM (IST)
बरसात के इस सीजन में अपने नॉर्मल फोन को ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ स्मार्टफोन

बारिश का मौसम चल रहा है। बारिश कभी भी हो जाती है। कभी-कभी तो ऑफिस जाने के समय ही बारिश हो जाती है। चलिए खुद को तो आप रेनकोट से सुरक्षित कर लेते हैं, लेकिन आप अपने स्मार्टफोन को कैसे प्रोटेक्ट करते हैं। इसी के चलते हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके फोन को बारिश से बचा सकते हैं।

loksabha election banner

Tempered Glass Screen Protector:

स्मार्टफोन पर टेमपर्ड ग्लास लगाकर रखना एक बेहतर ऑप्शन है। इससे आपके फोन की स्क्रीन बारिश के दौरान सुरक्षित रहेगी। 128 रुपये की कीमत में आने वाला ये प्रोटेक्टर आपके फोन को स्क्रैच, पानी, हीट आदि से सुरक्षित रखेगा। ध्यान रहे की सस्ता टेमपर्ड ग्लास न लगाएं क्योंकि उसके किनारों से पानी अंदर जाने की संभावना बनी रहती है।

स्मार्टफोन के लिए Rain coat:

ऐसा मोबाइल कवर भी बनाया गया है जो आपके फोन को बारिश से बचाता है। महज 290 रुपये में आने वाला वाटरप्रूफ मोबाइल कवर बारिश के मौसम में एक बेहतर विकल्प है। अचानक से बारिश हो जाए तो आपको गीले हाथों से ही अपने फोन को जेब में रखना पड़ता है। स्मार्टफोन पर गीले हाथ लगने से आपका फोन खराब हो जाता है तो ऐसे में आप अपने फोन पर वाटरप्रूफ कवर लगा लें जो की आपके फोन को सुरक्षित रखेगा।

10400 mAh पावर बैंक:

अगर आपने उपरोक्त साधनों को अपना रखा है तो बारिश से तो आपका फोन सुरक्षित है लेकिन अगर आपके फोन की बैटरी खत्म हो गई तो। जरा सोचिए, कि अगर आप कही बारिश में अटक जाएं और आपके फोन की बैटरी भी खत्म हो जाए तो आप कैसे अपने परिवार को खुद के सुरक्षित होने की खबर देंगे। इसके लिए जरुरी है कि आपके पास पावर बैंक हो जिससे आप बारिश के मौसम में भी फोन को चार्ज कर पाएं।

अगर इतना सब करने के बाद भी आपका फोन गीला हो जाता है तो आप एक प्लास्टिक बैग में सिलिका जेल डालिए और उसमें अपने फोन डालकर रख दीजिए। कुछ घंटे तक रखने के बाद अपने फोन को बाहर निकालकर हेयर ड्रायर से सुखा लीजिए। आपको बता दें कि सिलिका जेल नमी को सोख लेती है।

-शिल्पा श्रीवास्तवा

यह भी पढ़े:

घर पर ही फ्री में ऐसे बनाएं SPY इलेक्ट्रिक पैन
लगभग 500 रुपये में घर बैठे ऐसे बनाएं वाशिंग मशीन
माचिस के डिब्बे से घर बैठे बनाएं SPY डिवाइस, सुन सकेंगे छुपके से किसी की भी बातें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.