Move to Jagran APP

अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए ये 6 नए चेहरे, फोर्ब्स ने जारी की सूची

फोर्ब्स के अमीरों की सूची में इस साल 6 नए चेहरों की एंट्री हुई है। इस सूची में इस साल नए भारतीय अरबपतियों ने अपनी जगह बनाई है

By Surbhi JainEdited By: Published: Wed, 26 Oct 2016 01:20 PM (IST)Updated: Thu, 27 Oct 2016 11:44 AM (IST)
अमीरों की लिस्ट में शामिल हुए ये 6 नए चेहरे, फोर्ब्स ने जारी की सूची

नई दिल्ली: फोर्ब्स के अमीरों की सूची में इस साल 6 नए चेहरों की एंट्री हुई है। इस सूची में इस साल नए भारतीय अरबपतियों ने अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में फोर्ब्स के अमीरो की सूची में भारतीयों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जानिए इस साल किन किन भारतीयों ने यह मुकाम हासिल किया है।

loksabha election banner

पवन मुंजाल
संपत्ति: 3.65 बिलियन डॉलर
सूची में स्थान: 29
पवन मुंजाल ने साल 2016 में फोर्ब्स की सूची में स्थान बनाया है। उन्होंने इस साल अपने पिता ब्रजमोहन लाल मुंजाल (हीरो ग्रुप के संस्थापक जिनका बीते साल नवंबर को देहांत हो गया था)। साल 2015 में ब्रजमोहन मुंजाल 27वें स्थान पर काबिज थे। उच्च प्रतिस्पर्धा और ऑटो उद्योग में जारी अस्थिर के बावजूद, हीरो मोटोकॉर्प दो-व्हीलर सेगमेंट में अपनी स्थिति बनाए रखने में कामयाब रहा है। वित्त वर्ष 2016 में देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने घरेलू बाजार में 6.6 यूनिट के साथ रिकॉर्ड बिक्री की थी।

आचार्य बालाकृष्ण
संपत्ति: 2.5 बिलियन डॉलर
सूची में स्थान: 48वां
योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने भी साल 2016 में फोर्ब्स के अमीरों की सूची में अपना स्थान बनाया। आचार्य बालाकृष्ण साल 2006 में शुरू हुई कंपनी पतंजलि में 97 फीसदी की शेयर्स होल्डिंग रखते हैं। जबकि उनके सहयोगी बाबा रामदेव पतंजलि से जुड़े बिजनेस में कोई भी हिस्सेदारी नहीं रखते हैं। पतंजली आयुर्वेद पर्सनल केयर, होम केयर, फूड एवं हेल्थ केयर से जुड़े उत्पादों की बिक्री करती है। साल 2016 के वित्त वर्ष में इस कंपनी ने 5000 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री की थी।

सतीश मेहता
संपत्ति: 1.6 बिलियन डॉलर
सूची में स्थान: 82
सतीश मेहता की एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, ग्लोबल ब्रांडेड जेनरिक मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। इसका 60 फीसदी से ज्यादा का राजस्व बाहर से विशेष तौर पर उत्तर अमेरिका से आता है। पुणे की इस कंपनी में मेहता प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। साल 1981 में स्थापित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए अनुबंध के आधार पर दवा निर्माता के रूप में काम करती है। यह 65 देशों में अपने ब्रांडेड जेनेरिक उत्पादों को बेचती है।

जय हरि और याडू हरि डालमिया
संपत्ति: 1.5 बिलियन डॉलर
सूची में स्थान: 88
डालमिया ब्रदर्स जय हरि (71) और याडू हरि (69) ने इस साल फोर्ब्स के अमीरों की सूची में स्थान बनाया है। इन दोनों भाइयों की सीमेंट कंपनी के शेयर की कीमतों में इस वित्त वर्ष की शुरुआत में ही उछाल देखने को मिला था। तेज मांग को देखते हुए सीमेंट निर्माता डालमिया भारत ने सालाना आधार पर 76 फीसदी का मुनाफा पहली तिमाही में कमाया था। अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान इस कंपनी के शेयर्स 120 फीसदी उछल गए थे। इसने अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट और एसीसी जैसी कंपनियों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया था।

भाविन और दिव्यांक तौरखिया
संपत्ति: 1.3 बिलियन डॉलर
सूची में स्थान: 95
ये दोनों नई पीढ़ी से सबसे सफल तकनीती उद्यमी के रूप में सामने आए हैं, जो अपने कैरियर में बहुत ही जल्द बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं। अगस्त महीने में दिव्यांक (34) ने एडवर्टाइजिंग एंड टेक्नोलॉजी स्टार्टअप मीडिया डॉट नेट को चीनी निवेशकों को 900 मिलियन डॉलर में बेंच दिया था। वहीं भाविन ने इस डील के लिए बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी।

शमशेर व्याली
संपत्ति: 1.27 बिलियन डॉलर
सूची में स्थान: 98

केरल की एक बिजनेस फैमिली में जन्म लेने वाले शमशेर व्याली (39) हमेशा से ही एक आंत्रप्रेन्योर ही बनना चाहते थे। वो एक रेडियोलाजिस्ट हैं और उन्होंने साल 2007 में VPS हेल्थकेयर की स्थापना की थी। इसके साथ ही उन्होंने अबू-धाबी में एक अस्पताल भी खोला। आज वो हॉस्पिटल की एक चेन का स्वामित्व रखते हैं। इस साल, VPS ने कोच्चि के सबसे बड़े सुपर स्पेशियलिटी Lakeshore अस्पताल का अधिग्रहण कर भारतीय बाजार में कदम रखा था। इससे पहले जुलाई महीने में ही उन्होंने नई दिल्ली स्थित रॉकलैंड हॉस्पिटल्स का अधिग्रहण किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.