Move to Jagran APP

एक SMS से चलती ट्रेन में मिलेगी साफ सफाई की सुविधा

अगर आप भारतीय रेल में सफर कर रहे है और कोच, शौचालय और सीट की गंदगी से परेशान है तो अब आपको ज्‍यादा घबराने की जरूरत नहीं है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Fri, 29 May 2015 02:53 PM (IST)Updated: Fri, 29 May 2015 03:56 PM (IST)
एक SMS से चलती ट्रेन में मिलेगी साफ सफाई की सुविधा

मुंबई। अगर आप भारतीय रेल में सफर कर रहे है और कोच, शौचालय और सीट की गंदगी से परेशान है तो अब आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेनों में सफाई व्यवस्था को बनाये रखने और उसे उच्च स्तर पर ले जाने के लिए नई पहल को लागू किया है।

loksabha election banner

इसके अंतर्गत पश्चिम रेलवे द्वारा ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विसेस वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए चलती ट्रेन में सफाई की मांग करने पर एसएमएस आधारित प्रणाली लागू की है, जिससे कि यात्री चलती ट्रेन में अपने कोच अथवा सीट पर सफाई करवा सकता है।

अपनी सफाई व्यवस्था के लिए पहले भी पश्चिम रेलवे जागरूक रहा है और इसके लिए उसके अवार्ड भी मिल चुके हैं। 2014-15 के लिए पश्चिम रेलवे को रेलवे बोर्ड की प्रतिष्ठित ट्रेन स्वच्छता अवार्ड प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है, जो ट्रेनों की साफ-सफाई के उच्चतर स्तर को बनाये रखने के लिए प्रदान की जाती है।

अब पश्चिम रेलवे ने सफाई व्यवस्था को लेकर नया कदम उठाया है, जिसके अंतर्गत 23 ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विसेस उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें राजधानी समूह की ट्रेनें, ओखा एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस एवं महाराष्ट्र सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं। इस योजना में शामिल करने के लिए 29 अतिरिक्त ट्रेनों की पहचान कर ली गई है।

इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री कोच और सीटों की सफाई के करवाने के लिए मोबाइल नंबर 9004449990 पर ‘Clean’ लिख कर अपना पीएनआर नंबर के साथ मैसेज कर सकते हैं। इस एसएमएस के मिलते ही ट्रेन में मौजूद ऑनबोर्ड हाउस कीपिंग सर्विसेस के सफाई कर्मियों को अलर्ट मिलेगा, जिससे कि वे संबंधित पैसेंजर से संपर्क कर सफाई कार्य पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें - दिल्ली-आगरा सेमी हाई स्पीड 'गतिमान एक्सप्रेस' को अगले माह मिलेगी गति

यह भी पढ़ें - टिकट बुक कराते समय जान सकेंगे लोवर बर्थ सीटों की संख्या


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.