Move to Jagran APP

बेटे के लिए वर की तलाश में 150 आए आगे

अपने समलैंगिक बेटे के लिए दूल्हे की तलाश में मिड डे अखबार में विवाह का विज्ञापन देने वाली महिला के पास 150 से ज्यादा जवाब मिले हैं। इनमें से करीब 75 फीसद मेल में रिश्‍तों की पेशकश की गई है। वहीं, अन्‍य में कुछ घृणित मेल भी भेजी गई हैं।

By manoj yadavEdited By: Published: Wed, 27 May 2015 08:23 PM (IST)Updated: Wed, 27 May 2015 08:31 PM (IST)
बेटे के लिए वर की तलाश में 150 आए आगे

मुंबई। अपने समलैंगिक बेटे के लिए दूल्हे की तलाश में मिड डे अखबार में विवाह का विज्ञापन देने वाली महिला के पास 150 से ज्यादा जवाब मिले हैं। इनमें से करीब 75 फीसद मेल में रिश्तों की पेशकश की गई है। वहीं, अन्य में कुछ घृणित मेल भी भेजी गई हैं। इस शादी के लिए इच्छा जताने वालों में कुछ विदेशी हैं और कुछ अन्य धर्मों के समलैंगिक हैं।

loksabha election banner

मुंबई के एक टैब्लॉयड में अखबार में 19 मई को विज्ञापन के प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया में इसे लेकर बहस शुरू हो गई थी। गे और लेस्बियन समर्थक कार्यकर्ताओं ने 58 वर्षीय पद्मा अय्यर के इस कदम का समर्थन किया। वहीं, कुछ लोगों ने भारत में समलैंगिक विवाह को अवैध बताते हुए विज्ञापन की निंदा की।

विज्ञापन में लिखा गया था कि एनजीओ में काम करने वाले 5 फीट 11 इंच लंबे, 36 वर्षीय, शाकाहारी, जानवरों से प्यार करने वाले बेटे के लिए दूल्हा चाहिए। यह विज्ञापन हरीश अय्यर के लिए प्रकाशित किया गया था, जिसे अपने लिए समलैंगिक जीवनसाथी की तलाश थी। हरीश ने बताया कि मेरी मां को 150 लोगों से जवाब मिले हैं।

इसमें से करीब 75 फीसद प्रोत्साहित करने वाले हैं, जबकि कुछ नफरत वाले और कुछ अभद्र ई-मेल हैं। हरीश को 14 साल की उम्र में अपने यौन रुझान का अहसास हुआ और 22 साल की उम्र में उन्होंने यह बात अपनी मां को बताई थी। उन्होंने कहा कि भारतीय शहरों सहित दुनिया भर से जो ऑफर मिले हैं, मैं उन्हें देख रहा हूं और इस पर अंतिम निर्णय के लिए समय निकालूंगा।

उन्हें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और सऊदी अरब से मेल मिले हैं। भारत में कई दूसरे राज्यों और अलग-अलग धार्मिक समुदाय से जुडे़ लोगों के जवाब मिले हैं। नफरत वाले मेल के बारे में हरीश ने कहा कि कुछ अभद्र मेल में हमें आगाह किया गया है कि हम परिवार संस्था को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी मां ने इस तरह के मेल को गंभीरता से नहीं लिया है।

पढ़ेंः आयरलैंड में समलैंगिक विवाह को 'हां'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.