Move to Jagran APP

रोग निवारक उपायों पर प्रधानमंत्री का जोर

नवजात और मातृ मृत्यु दर को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार का लक्ष्य देश के निर्धनतम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार वहां बच्चों में हाथ धोने की आदत डालने की मुहिम चलाई जा रही है, उसी प्रकार देश भर में रोग निवारक उपायों पर जोर दिया जाना चाहिए।

By Murari sharanEdited By: Published: Sat, 25 Oct 2014 05:49 PM (IST)Updated: Sat, 25 Oct 2014 10:15 PM (IST)

मुंबई [राज्य ब्यूरो]। नवजात और मातृ मृत्यु दर को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार का लक्ष्य देश के निर्धनतम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार वहां बच्चों में हाथ धोने की आदत डालने की मुहिम चलाई जा रही है, उसी प्रकार देश भर में रोग निवारक उपायों पर जोर दिया जाना चाहिए। मोदी ने शनिवार को मुंबई में पुनर्निर्मित सर हरकिशनदास अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया अभियान का सहारा लिया जाएगा।

loksabha election banner

1925 में पहली बार बने दक्षिण मुंबई के इस अस्पताल को रिलायंस फाउंडेशन ने 19 मंजिला अत्याधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल के रूप में तैयार किया है। यहां मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवारों के इलाज की व्यवस्था होगी। मोदी ने कहा कि जैसे इस अस्पताल का कायाकल्प हुआ, वैसे ही भारत का कायाकल्प भी संभव है। देश में प्राथमिक सुविधाओं का काफी अभाव है। सरकार सब कुछ करेगी, यह सोच बदलनी होगी।

सरकार और समाज को मिलकर इन्हें दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए। मोदी ने हरकिशनदास अस्पताल में लगाए गए अत्याधुनिक उपकरणों की सराहना करते हुए कहा कि महंगे होने के कारणदेश के सभी अस्पतालों में ऐसे उपकरण उपलब्ध नहीं हैं। मेक-इन-इंडिया योजना के तहत ये उपकरण देश में बनें तो दूरदराज के क्षेत्रों में भी इनका उपयोग संभव हो सकता है।

प्रधानमंत्री ने विदेशों में भारतीय चिकित्सकों कीविश्वसनीयता की प्रशंसा करते हुए भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोग अब आयुर्वेद जैसी चिकित्सा पद्धतियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। मोदी ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर जोर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय विचारों में सबके सुख-शांति की कल्पना की गई है। इससे बड़ा राजनीतिकएजेंडा दुनिया के किसी राजनीतिक दल का नहीं हो सकता।

जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत

इस मौके पर रिलायंस समूह के अध्यक्ष मुकेशअंबानी एवं रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी सहित कई बॉलीवुड सितारे भी मौजूद थे। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, सैफ अली खान, करीना कपूर, रितिक रोशन, वरुण धवन समेत कई फिल्मी सितारे इस अवसर पर मौजूद थे। इसके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि, महेंद्र सिंह धौनी, जहीर खान और रोहित शर्मा भी उपस्थित थे।

पढ़ें: ..जब मैं कुर्सियां लगाता था...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.