Move to Jagran APP

झारखंड और जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान खत्म

झारखंड और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 15 सीटों पर 70 फीसद और झारखंड की 13 सीटों पर 61.92 फीसद मतदान की खबर है।

By Rajesh NiranjanEdited By: Published: Tue, 25 Nov 2014 07:13 AM (IST)Updated: Tue, 25 Nov 2014 05:31 PM (IST)
झारखंड और जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान खत्म

रांची/जम्मू। झारखंड और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 15 सीटों पर 70 फीसद और झारखंड की 13 सीटों पर 61.92 फीसद मतदान की खबर है।

loksabha election banner

झारखंड में सर्वाधिक मतदान गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा सीट पर दर्ज किया गया। भवनाथपुर में 69.60 फीसद मतदान हुआ। सबसे कम मतदान चतरा में 53.85 फीसद दर्ज किया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, गुमला में 58 फीसद, बिशुनपुर में 59 फीसद गढ़वा में 64.28 फीसद, भवनाथपुर में 69.60 फीसद, लातेहार में 60 फीसद, मनिका में 58 फीसद, पांकी 63 फीसद, डालटनगंज 65 फीसद, विश्रामपुर 62 फीसद, छतरपुर 60, हुसैनाबाद 67 फीसद, चतरा में 53.85 फीसद, लोहरदगा में 63 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

जम्मू-कश्मीर में भी धमाके की सूचना है। धमाका बांदीपुर जिले में हुआ है। यह एक कम क्षमता वाला धमाका था, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के गुरेज में 37, बांदीपुरा में 32, सोनावारी में 33, कंगन में 39, गांदेरबाल में 31, नोबरा में 27, लेह में 10, कारगिल में 24, जांसकर में 22, किश्तवाड़ में 39, इंदरवाल में 27, डोडा में 41, भदेरवा में 37, रामबन में 36 और बानिहाल में 37 प्रतिशत मतदान हुआ।

झारखंड में मतदान केंद्रों की निगहबानी के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए। गुमला जिले के मतदान केंद्र संख्या 185 और 92 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल विधानसभा क्षेत्र के हरिहरगंज के बूथ संख्या 259 व 260 पर नक्सिलियों ने बम लगा रखे थे, जिसे लोगों ने समय रहते देख लिया।

वहां बम निरोधक दस्ता पहुंचा था। इस कारण इन दोनों केंद्रों पर मतदान अब तक शुरू नहीं हो पाया। चतरा के प्रतापपुर में बूथ संख्या 127, 128, 129 और 306 पर ग्रामीणों में वोट नहीं डाला। बूथ बदलने की मांग थी।

गुमला जिले में एक मतदान केंद्र पर आने वाले नए मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। मतदाताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए यह अनोखी परंपरा शुरू की गई है। लातेहार में पहली दफा वोट डालने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने जम्मू-कश्मीर में मतदान के दौरान सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया।

पहले चरण में झारखंड की 13 सीटों पर 199 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर की 15 सीटों पर 123 प्रत्याशी अखाड़े में हैं। झारखंड में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा व झामुमो के बीच है, जबकि जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस व भाजपा के लिए चुनावी अखाड़ा बना है।

जम्मू-कश्मीर में मतदान - देखें तस्वीरें

झारखंड में मतदान - देखें तस्वीरें

पढ़ेंः मुफ्ती-अब्दुल्ला से कश्मीर को मिले मुक्तिः मोदी

पढ़े - झारखंड में बोले राहुल, 'झाड़ू लगाना सिर्फ मार्केटिंग'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.