Move to Jagran APP

सोशल मीडिया के जरिये उप्र में IS की घुसपैठ

सोशल मीडिया के जरिये उत्तर प्रदेश के युवाओं को गुमराह करने के लिए इस्लामिक स्टेट (आइएस) की मीडिया विंग तमाम हथकंडे अपना रही है। आइएस की ओर से वीडियो क्लिप से लेकर उत्तेजक संदेशों के जरिये अपने अभियान में छात्रों और युवाओं की रुचि पैदा करने की कोशिश की जा

By Amit MishraEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 09:01 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 09:15 PM (IST)
सोशल मीडिया के जरिये उप्र में IS की घुसपैठ

लखनऊ, जागरण ब्यूरो। सोशल मीडिया के जरिये उत्तर प्रदेश के युवाओं को गुमराह करने के लिए इस्लामिक स्टेट (आइएस) की मीडिया विंग तमाम हथकंडे अपना रही है। आइएस की ओर से वीडियो क्लिप से लेकर उत्तेजक संदेशों के जरिये अपने अभियान में छात्रों और युवाओं की रुचि पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

loksabha election banner

एक खुफिया सर्वे में यह बात सामने आयी कि उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया के जरिये आइएस सक्रिय हो रहा है। अन्य जिहादी गुटों की तरह ट्विटर व यू-ट्यूब से लेकर कई नेटवर्क पर आइएस की गतिविधियों का प्रचार देखने को मिला और इनके समर्थकों की संख्या भी बढ़ी।

हाल के कुछ दिनों में ऐसे अकाउंट्स पर सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के बाद इनके द्वारा गोपनीय अभियान भी शुरू किए गए हैं। कुछ समय पूर्व केंद्रीय गृह मंत्रालय की बुलाई बैठक में प्रदेश के डीजीपी जगमोहन यादव और एटीएस के आइजी राम कुमार को आइएस की ऐसी हरकतों से ही आगाह किया गया।

सूत्रों का कहना है कि आइएस समर्थक अपने प्रचार के लिए बड़े हिंदू नेताओं के इलाकों को विशेष रूप से चिह्नित किया गया है जिससे कि वहां विपरीत विचारधारा के युवाओं को भड़काया जा सके। इसमें उन्नाव, गोरखपुर और फतेहपुर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इन जिलों में आइएस समर्थकों की संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा नेपाल सीमा से सटे प्रदेश के सात जिलों महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, खीरी और पीलीभीत का भी नाम शामिल है।

यहां वैचारिक रूप से युवाओं को आइएस के प्रति समृद्ध करने की योजना है ताकि नेपाल सीमा से घुसपैठ के दौरान आइएस समर्थकों को शरण और सहयोग मिल सके। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दो दर्जन अन्य जिले भी इसी श्रेणी में हैं। इनमें आजमगढ़, मऊ, इलाहाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर शामिल हैं।

इंटेलीजेंस ब्यूरो ने गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के शैक्षणिक संस्थानों में विदेश से आकर पढ़ने वाले युवाओं पर भी नजर रखने की विशेष हिदायत दी है।

अंकुश लगाएगा पुलिस का मीडिया लैब

उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता आइजी कानून-व्यवस्था ए सतीश गणेश का कहना है कि भ्रामक प्रचार से माहौल बिगाड़ने की कोशिशों की रोकथाम के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया लैब खोला गया है। इसकी जिम्मेदारी डीआइजी मेरठ को दी गई है। राज्य मुख्यालय पर एक बड़े लैब की स्थापना के लिए एडीजी यातायात अनिल अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। यह लैब ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कारगर होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.