Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी का सनसनीखेज बयान, पाक से लौटे दोनों मौलवी देशविरोधी कार्यों में लिप्त

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 20 Mar 2017 04:55 PM (IST)

    स्वामी ने कहा कि मुझे पता चला है कि निजामुद्दीन दरगाह के दोनों मौलवी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। स्वामी इससे पहले भी विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।

    स्वामी का सनसनीखेज बयान, पाक से लौटे दोनों मौलवी देशविरोधी कार्यों में लिप्त

    नई दिल्ली,एएनआई । भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान से लौटे दोनों सूफी मौलवी के बारे में बड़ा बयान दिया है। स्वामी ने कहा कि मुझे पता चला है कि निजामुद्दीन दरगाह के दोनों मौलवी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। स्वामी इससे पहले भी विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद के इन आरोपों के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से लौटे दोनों सूफी मौलवियों से मुलाकात की है। इस दौरान विदेश मंत्री के अलावा दोनों राज्यमंत्री वीके सिंह व एमजे अकबर भी मौजूद रहे। 

    गौरतलब है कि भारतीय नागरिक सैयद आसिफ अली निजामी (80) और उनके रिश्तेदार नाजिम अली निजामी 8 मार्च को पाकिस्तान गए थे। दोनों मौलवी पाकिस्तान में बाबा फरीद की दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए 13 मार्च को लाहौर गए थे। 

    जानकारी के मुताबिक, मौलवियों ने 14 मार्च को लाहौर में ही स्थित एक अन्य दरगाह दाता दरबार में भी चादर चढ़ाई थी। अगले दिन जब वे कराची की उड़ान में सवार होने के लिए हवाईअड्डे पर पहुंचे तो नाजिम अली निजामी को कुछ कागजातों की जांच पूरी कराने के लिए रोक दिया गया और सैयद आसिफ अली निजामी को विमान में सवार होने को कहा गया था। उन्होंने कराची हवाईअड्डे पर अपने रिश्तेदारों को उन्हें लेने के लिए बुलाया था, लेकिन वह बाहर नहीं आए। हालांकि बाद में दोनों का पता चल गया।