Move to Jagran APP

रेलवे के नए टाइम टेबल में तेजस, हमसफर समेत 30 नई ट्रेन सेवाएं

एक अक्टूबर से लागू होने वाले रेलवे के नये टाइम टेबल में तेजस, हमसफर, अंत्योदय और उदय समेत 30 नई ट्रेन सेवाओं का ब्योरा दिया गया है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Thu, 29 Sep 2016 08:53 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2016 09:59 PM (IST)
रेलवे के नए टाइम टेबल में तेजस, हमसफर समेत 30 नई ट्रेन सेवाएं

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेलवे के नए टाइम टेबल 'एट ए ग्लांस' और चार अन्य सुविधाओं को लांच किया। एक अक्टूबर से लागू होने वाले टाइम टेबल में तेजस, हमसफर, अंत्योदय और उदय समेत 30 नई ट्रेन सेवाओं का ब्योरा दिया गया है।

loksabha election banner

इस अवसर पर प्रभु ने कहा, 'तेजस, हमसफर, अंत्योदय और उदय ट्रेनों का एलान रेल बजट में किया गया था। इन्हें टाइम टेबल में शामिल कर हम अपना वादा पूरा कर रहे हैं।' नए टाइम टेबल में इन ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय के साथ स्टेशनों और किरायों का ब्योरा दिया गया है। इसके अलावा 350 मौजूदा ट्रेनों की चालन अवधि में कमी की गई है। इनमें 75 सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। यही नहीं, 240 ऑपरेशनल हाल्ट को कॉमर्शियल स्टॉपेज में बदल दिया गया है।

फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को सहारनपुर-लखनऊ ट्रेन के साथ जोड़ दिया गया है। अब यह फैजाबाद और सहारनपुर के बीच चलेगी। नई दिल्ली दिल्ली-भटिंडा शताब्दी को फिरोजपुर तक बढ़ा दिया गया है।

हमसफर : ये पूर्णतया वातानुकूलित ट्रेनें हैं, जिनमें खानपान की वैकल्पिक व्यवस्था होगी। नए टाइम टेबल के मुताबिक आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर सप्ताह में तीन बार चलेगी। जबकि बाकी नौ हमसफर ट्रेनें सप्ताह में दो बार ही चलेंगी।

यह भी पढ़ें - देश की पहली हमसफर ट्रेन गोरखपुर से चलेगी, लखनऊ-कानपुर में होगा ठहराव

तेजस : दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस तथा आनंद विहार-लखनऊ तेजस सप्ताह में छह दिन, जबकि मुंबई-करमाली तेजस पांच दिन चलेगी। तेजस अत्याधुनिक ट्रेनें हैं जिनमें मनोरंजन, वाईफाई, स्थानीय भोजन आदि की व्यवस्था होगी। अगले साल की शुरुआत तक इनके चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़-दिल्ली का सफर महज तीन घंटे का, पटरी पर उतरेगी तेजस

इसके अलावा 36 जोड़ी नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इनमें से कुछ चलाई जा चुकी हैं, जबकि कुछ अभी चलाई जानी हैं। इनमें 10 हमसफर, सात अंत्योदय, तीन तेजस तथा तीन उदय ट्रेनें शामिल हैं। अंत्योदय लंबी दूरी की अनारक्षित सुपरफास्ट ट्रेनें हैं। जबकि उदय डबल डेकर वातानुकूलित ट्रेनें हैं जिन्हें व्यस्ततम रूटों पर चलाया जाएगा। रेलवे मानचित्र में शामिल हुए त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम की ट्रेनों को भी टाइम टेबल में जगह दी गई है।

33 फीसद कैटरिंग स्टॉल महिलाओं को : प्रभु ने स्टेशनों पर खानपान स्टॉल में आरक्षित कोटे में से महिलाओं को 33 फीसद स्टॉल आवंटित करने की स्कीम भी लांच की। ए1, ए, बी और सी स्टेशनों के कम से कम आठ फीसद स्टॉल महिलाओं को मिलेंगे।

स्टेशनों के कॉमर्शियल लाइसेंस स्थानीय लोगों को : किसी स्टेशन के ज्यादातर कॉमर्शियल लाइसेंस उसी जिले के लोगों को दिए जाएंगे। उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।

खाली बर्थ बीच के स्टेशन वालों को : किसी ट्रेन का चार्ट बनने के बाद खाली बची बर्थ/सीटें उन यात्रियों को दी जाएंगी जो रास्ते के किन्ही दो स्टेशनों के बीच सफर करना चाहते हैं।

स्टेशन विशेष माल भाड़ा : एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन (स्टेशन टू स्टेशन) के बीच रियायती मालभाड़े की नई नीति पेश की गई है। इसमें 30 फीसद तक रियायत मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.