Move to Jagran APP

तेवतिया की हत्या के लिए हरियाणा के हिस्‍ट्रीशीटर ने ली थी 1 करोड़ की सुपारी

भाजपा नेता की हत्‍या के लिए हरियाणा के शूटर को एक करोड़ की सुपारी दी गई थी। इसके लिए कई बैठक की गईंं और रकम तय की गई थी। इसका खुलासा पुलिस नेे किया है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2016 03:30 AM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2016 08:53 AM (IST)
तेवतिया की हत्या के लिए हरियाणा के हिस्‍ट्रीशीटर ने ली थी 1 करोड़ की सुपारी

गाजियाबाद (आशुतोष गुप्ता)। भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया पर जानलेवा हमला भाड़े के शूटरों ने किया था। उनकी हत्या के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की सुपारी दी गई थी, जो हरियाणा के एक हिस्ट्रीशीटर ने ली थी और उसने ही पंजाब और हरियाणा के शूटरों को हत्या के लिए भेजा था। इस वारदात की पटकथा कई महीनों से लिखी जा रही थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश ने सुपारी देने वालों और हिस्ट्रीशीटर की मध्यस्थता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

loksabha election banner

कई बैठकों के बाद सुपारी की रकम फाइनल हुई थी। पुलिस मामले के पर्दाफाश के करीब पहुंच चुकी है। उसे आरोपियों के चंगुल में आने का इंतजार है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों में पुलिस की टीमें रवाना की हैं।

भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया पर गुरुवार रात को हमले के बाद से पुलिस की जांच महरौली निवासी मनोज व रजापुर निवासी शेखर पर ही टिकी थी। पुलिस पुरानी रंजिश को ही हमले का कारण मानकर चल रही थी। जांच के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। इन्हीं जानकारियों व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले में मनोज के एक करीबी को भी हिरासत में लिया है। उसके पकड़ में आने के बाद ही पुलिस को मदद मिली है।

हिस्ट्रीशीटर ने ही कराए थे असलहे उपलब्ध

पुलिस सू्त्रों की मानें तो हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर ने ही वारदात के लिए कार व असलहे उपलब्ध कराए थे। इस घटना के लिए गुड़गांव से लूटी गई कार, एके-47, कार्बाइन, नाइन एमएम की पिस्टल व अन्य असलहों का घटना से कई दिन पहले ही बंदोबस्त कर लिया गया था। वारदात में बरामद हुई एके-47 के तार भी पंजाब से जुड़ने की बात पुख्ता होती दिखाई दे रही है।

पहले भी किया था प्रयास

आशंका यह भी जताई जा रही है कि बदमाशों ने गुरुवार से पूर्व भी ब्रजपाल पर हमले का प्रयास किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह इसमें सफल नहीं हो सके। दूसरी ओर, गुरुवार को ब्रजपाल तेवतिया पर हमला करने वाले बदमाशों ने पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए घटना स्थल पर मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया था।

हालत अभी भी नाजुक

फोर्टिस अस्पताल में भर्ती भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा, लेकिन डॉक्टर पूरी कोशिश में जुटे हैं। रविवार को दिन में कई बार डॉक्टर कुछ घंटों के अंतराल पर चंद मिनटके लिए वेंटीलेटर को हटाते-लगाते रहे, लेकिन उनके अंगों में शिथिलता बनी हुई है।

वॉलीबाल संघ के जिला सचिव समेत कई हिरासत में

ब्रजपाल तेवतिया पर मुरादनगर में हुए जानलेवा हमले के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव के संसार सिंह पुत्र रणजीत सिंह को हिरासत में लिया है। सूत्रों की माने तो संसार सिंह शनिवार रात गाजियाबाद में थे। इसकी भनक लगते ही गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। दूसरी ओर देर देर शाम गाजियाबाद के एसपी देहात के नेतृत्व में दौराला के अख्तियारपुर गांव में पहुंची टीम ने चार युवकों को हिरासत में लिया है।

इसके अलावा रात में मोदीनगर में एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर मनोज महरौली के चार करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है। अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी ऐसी किसी जानकारी से इन्कार कर रहे हैं। संसार सिंह वॉलीबाल के अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं। फिलहाल वह जिला वॉलीबाल संघ मेरठ के सचिव हैं।

बृजपाल तेवतिया से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें - अपनी बेहतरीन नेटवर्क गुणवत्ता से कंज्यूमर्स का दिल जीत रही है ये कंपनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.