Move to Jagran APP

सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय को NIA सहित 15 और एजेंसियों के साथ अपराधियों की जानकारी साझा करने की दी अनुमति

सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय को SFIO CCI और NIA सहित 15 और एजेंसियों के साथ आर्थिक अपराधियों के बारे में जानकारी साझा करने की अनुमति दी है यह एक ऐसा कदम है जो कानून तोड़ने वालों को पकड़ने में तेजी लाएगा।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyPublished: Mon, 28 Nov 2022 07:04 PM (IST)Updated: Mon, 28 Nov 2022 07:04 PM (IST)
सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय को NIA सहित 15 और एजेंसियों के साथ अपराधियों की जानकारी साझा करने की दी अनुमति
सरकार ने ED को NIA सहित 15 और एजेंसियों के साथ अपराधियों की जानकारी साझा करने की दी अनुमति।

नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब कई अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ आर्थिक अपराधियों की जानकारी शेयर कर सकेगी। सरकार ने ED को इसकी अनुमति दे दी है। बता दें कि सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय को SFIO, CCI और NIA सहित 15 और एजेंसियों के साथ आर्थिक अपराधियों के बारे में जानकारी साझा करने की अनुमति दी है, यह एक ऐसा कदम है जो कानून तोड़ने वालों को पकड़ने में तेजी लाएगा। वित्त मंत्रालय ने इसे 22 नवंबर को प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 में बदलावों के तहत अधिसूचित किया।

loksabha election banner

अब 25 एजेंसियों को मिलेगी जानकारियां

जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय अब कुल 25 एजेंसियों के साथ डेटा साझा करने में सक्षम होगा, जिसमें 10 एजेंसियों को पहले ही शामिल किया जा चुका है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय मुख्य रूप से मनी लान्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन के मामलों से निपटता है।

इन एजेंसियों को सूची में किया गया है शामिल

जानकारी के अनुसार, इन 15 एजेंसियों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO), राज्य पुलिस विभाग, विभिन्न अधिनियमों के तहत नियामक, विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT), विदेश मंत्रालय और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) शामिल हैं। इसके साथ ही नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड, सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC), डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी, नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गनाइजेशन, मिलिट्री इंटेलिजेंस, सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल्स के तहत इंक्वायरी अथारिटी और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को भी इस सूची में जोड़ा गया है।

पहले इन 10 एजेंसियों को मिलती थी सूचनाएं

इससे पहले ED को सीबीआई, आरबीआई, सेबी, आईआरडीएआई, इंटेलिजेंस ब्यूरो और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) सहित केवल 10 एजेंसियों के साथ डेटा साझा करने की अनुमति थी। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा कि पीएमएलए के तहत अधिकारी अब 25 एजेंसियों के साथ गोपनीय सूचना और सामग्री साझा करने के लिए अधिकृत हैं।

ये भी पढ़ें: बाजार में क्रेडिट कार्ड डेटा से सौ गुना महंगा बिकता है हेल्थ डेटा

ये भी पढ़ें: Fact Check : छत्तीसगढ़ के कोरबा में घटी घटना की पुरानी खबर को अभी का समझकर किया गया वायरल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.