Move to Jagran APP

विवादित भाषण पर अमित शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिजनौर [जागरण संवाददाता]। जिले के सहायक पीठासीन अधिकारी ने भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह के खिलाफ धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्यता उत्पन्न करने व आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई चार अप्रैल को उनके भाषण की वीडियो क्लीपिंग देखने के बाद की गई है।

By Edited By: Updated: Sun, 06 Apr 2014 06:01 PM (IST)
Hero Image

बिजनौर [जागरण संवाददाता]। जिले के सहायक पीठासीन अधिकारी ने भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह के खिलाफ धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्यता उत्पन्न करने व आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई चार अप्रैल को उनके भाषण की वीडियो क्लीपिंग देखने के बाद की गई है।

सहायक पीठासीन अधिकारी ने बताया कि चार अप्रैल की रात कान्हा बैंक्वेट हाल में भाजपा के उप्र प्रभारी अमित शाह ने कार्यकर्ता बैठक में विवादित भाषण दिया था। इस पर हंगामा मचने के बाद सीडीओ व पीठासीन अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर एसडीएम सदर व सहायक पीठासीन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने भाषण की वीडियो क्लीपिंग देखी। प्रथम दृष्टया उन्हें भड़काऊ भाषण देने का दोषी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने अमित शाह व आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

अपने भाषण में शाह ने कहा था कि बहन मायावती ने एक वर्ग विशेष का वोट पाने के लिए, आपकी प्रताड़ना की है। जो आपकी बहन- बेटियों की अवहेलना करता है और उनकी आबरू पर हाथ डालता है, उस वर्ग विशेष को 19 टिकट दिए हैं।

पढ़ें: अमित शाह के बचाव में उतरी भाजपा, कहा बयान में कुछ भी गलत नहीं

शहजादे का करियर बनाने में जुटी कांग्रेस: मोदी