Move to Jagran APP

गुजरात की मानहानि करने वालों की हार सुनिश्चित करना चाहते हैं लोगः पीएम मोदी

मुगल शासकों से कांग्रेस की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस व राहुल गांधी की निंदा की।

By Monika MinalEdited By: Published: Mon, 04 Dec 2017 12:47 PM (IST)Updated: Mon, 04 Dec 2017 05:30 PM (IST)
गुजरात की मानहानि करने वालों की हार सुनिश्चित करना चाहते हैं लोगः पीएम मोदी

भावनगर (एएनआई)। आगामी गुजरात चुनाव से पहले रैलियों को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। जूनागढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता न सिर्फ भाजपा की जीत को देखने के उत्सुक हैं, बल्कि गुजरात की मानहानि कर रहे लोगों की हार भी सुनिश्चित करना चाहती है।

loksabha election banner

इससे पहले उन्‍होंने कांग्रेस के नेतृत्‍व की निंदा करते हुए उत्‍तर प्रदेश में पार्टी की हार पर तंज कसा था। इसके पहले उन्‍होंने राहुल गांधी पर व्‍यंग्‍य करते हुए पार्टी की तुलना मुगल शासकों से की थी।

पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्‍तर प्रदेश के लोग कांग्रेस व उनके नेतृत्‍व से अच्‍छी तरह अवगत हैं और देखिए उन्‍होंने किस तरह हर बार कांग्रेस को खारिज किया है। शांति, एकता और सद्भावना की ताकत से गुजरात में वृद्धि हुई है।‘ मैं यह समझने में असफल हूं कि पहले की तरह ही कांग्रेस बार-बार लोगों के बीच जाति, धर्म, गांव और शहर के मुद्दे पर मतभेद का बीज क्‍यों बोने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने ‘बांटों और राज करो’ सीखा है।‘

कपिल सिब्‍बल का भी जिक्र

पीएम मोदी ने कपिल सिब्‍बल का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास काफी योग्‍य वकील कपिल सिब्‍बल हैं। वे हमेशा सभी अहम मामलों को डील करते हैं। 2007 में वे विक्रमगाम आए और कहा रिजल्‍ट आने के बाद मोदी जेल में होंगे। उस सरकार में वे काफी ताकतवर थे।

कांग्रेस के झूठे वादे

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने कांग्रेस समर्थकों के वीडियोज देखे हैं जिसमें वे कह रहे हैं, ‘9 और 14 को कांग्रेस को वोट दो और फिर पांच साल हम दादागिरी करेंगे।‘ यह वह गुजरात नहीं है जो वो लोग चाहते हैं। मैं कांग्रेस से सच्‍चाई के साथ रहने की अपील करता हूं। गुजरात के लोग चुनाव के समय कांग्रेस के झूठे वादे और लॉलीपॉप पसंद नहीं करते हैं।‘

कांग्रेस पार्टी नहीं कुनबा है

इसके पहले वालसाड के धरमपुर में उन्‍होंने ने राहुल गांधी के जरिए कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा, ‘कांग्रेस पार्टी नहीं कुनबा है।‘ पीएम मोदी ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर वार करते हुए पार्टी की तुलना मुगल शासकों से की। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस गुजरात से नेताओं को नहीं स्‍वीकार कर सकती और न ही इन्‍हें बर्दाश्‍त कर सकी है। उन्‍होंने हमेशा ही गुजरात का अपमान किया है। उन्‍होंने आगे कहा, ‘बादशाह को पता है कि औलाद को ही तख्‍त मिलेगा।

मुसलमान को मालूम है असलियत

कांग्रेस अध्‍यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के नामांकन पर ताना कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस को उनके औरंगजेब राज के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हमारे लिए लोगों की बेहतरी मायने रखती है और 125 करोड़ भारतीय हमारे हाई कमान हैं।‘ उन्‍होंने आगे कहा, इससे पहले कांग्रेस अपना समाजवाद दिखाने के लिए अपने रास्‍ते से हटी थी लेकिन हम सब देख रहे हैं कि इस चुनाव में वे क्‍या कर रहे हैं, वे कहां जा रहे हैं। उनके लिए दुर्भाग्‍य की बात है, मुसलमान उनके वास्‍तविक चेहरे से अवगत हैं।

फैलाई गई हैं गलत अफवाहें

पीएम ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ भाजपा को लेकर गलत अफवाहें फैली हैं। यह पारिवारिक पार्टी ने अपना प्रमुख एजेंडा भाजपा के खिलाफ गलत जानकारियों को फैलाना बना लिया है। लेकिन गुजरात की जनता इतनी भी भोली भाली नहीं है अब वे तेज हो गए हैं और गलत सूचनाओं के प्रति जागरुक हैं। साथ ही पीएम ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान का हवाला देते हुए कहा- कांग्रेस इसे अपनी पारिवारिक पार्टी मानती है पर हम इस औरंगजेब शासन को नहीं चाहते हैं। बता दें कि अय्यर ने कहा था, ‘क्‍या मुगल काल में चुनाव हुए थे? जहांगीर के बाद शाहजहां आए, क्‍या कोई चुनाव हुआ? शाहजहां के बाद औरंगजेब को ही आना था, यह सर्वविदित था।‘

उठते-बैठते सोते जागते पीएम को याद आते हैं राहुल

वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कांग्रेस और भाजपा में अंतर बताया है। उन्‍होंने कहा, मोदी बौखला गए हैं। उन्‍होंने कहा, मोदी को उठते-बैठते सोते-जागते राहुल याद आते हैं। मोदी का मॉडल जुमले और लच्‍छेदार भाषण हैं। राहुल के सवालों का जवाब दें। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा- ‘आज जहां चारों ओर नफ़रत झूठ, डर, जुमलाबाजी की राजनीति चरम पर है वहीं सादगी, भाईचारा, ईमानदार राजनीति में करने वाला नेता भी हमारे पास हैं।‘ 

पीएम ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ भाजपा को लेकर गलत सूचनाएं फैली हैं। यह पारिवारिक पार्टी ने अपना प्रमुख एजेंडा भाजपा के खिलाफ गलत जानकारियों को फैलाना बना लिया है। लेकिन गुजरात की जनता इतनी भी भोली भाली नहीं है अब वे तेज हो गए हैं और गलत सूचनाओं के प्रति जागरुक हैं।  

यह भी पढ़ें: अध्यक्ष पद के लिए राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में दाखिल किया नामांकन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.