Move to Jagran APP

हाल के सालों में नक्सलियों ने किए ये बड़े हमले, कई जवानों ने गंवाई जान

साल 2009 तक नक्सली मुठभेड़ों के चलते करीब साढ़े तीन लाख जनजातीय क्षेत्रों के निवासियों को अपने पूर्वजों से स्थल छोड़ना पड़ा था।

By Digpal SinghEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 05:47 PM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2017 08:53 PM (IST)
हाल के सालों में नक्सलियों ने किए ये बड़े हमले, कई जवानों ने गंवाई जान

नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क] नक्सलियों ने सोमवार को एक बार फिर सीआरपीएफ जवानों पर जोरदार हमला किया। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए। यह सभी जवान सीआरपीएफ 74 बटालियन के थे। हमले के बाद नक्सली, जवानों का हथियार भी लूटकर ले गए।

loksabha election banner

देशभर में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडीशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र सहित दर्जभर राज्य नक्सली हिंसा की गिरफ्त में हैं। एक अध्ययन के अनुसार साल 2002 से 2006 के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ों में 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। साल 2009 तक नक्सली मुठभेड़ों के चलते करीब साढ़े तीन लाख जनजातीय क्षेत्रों के निवासियों को अपने पूर्वजों से स्थल छोड़ना पड़ा था।

हाल के समय में देश में हुए बड़े नक्सली हमले

सुकमा 2013

छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले की दर्भा घाटी में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया। 25 मई 2013 को हुए इस हमले में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मारे गए। इनमें महेंद्र कर्मा और नंद कुमार पटेल भी थे, जबकि विद्या चरण शुक्ला को गंभीर चोटें आयी थीं और बाद में उनका निधन हो गया।


झारखंड 2012

झारखंड के गढ़वा जिले में बरिगांवा के जंगलों में नक्सलियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट करके पुलिस दल पर बड़ा हमला बोला। इस हमले में 13 पुलिसकर्मी मारे गए थे, जिसमें एक अधिकारी भी मारा गया था और दो अन्य घायल हो गए थे।

दांतेवाड़ा 2010

नक्सलियों का यह हमला 6 अप्रैल 2010 को हुआ था। यह हमला सीआरपीएफ जवानों पर अब तक के सबसे बड़े नक्सली हमलों में से एक था। इसमें 2 पुलिसकर्मियों सहित 76 जवानों की जान गई थी। 

जनेस्वरी एक्सप्रेस रेल दुर्घटना 2010

28 मई 2010 को पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर जिले में नक्सलियों ने जोरदार हमला बोला। यहां नक्सली घटना में जनेस्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिसमें करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी।

सिल्डा कैंप हमला 2010

15 फरवरी 2010 को पश्चिम बंगाल में सिल्डा कैंप पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया था। इस नक्सली हमले में अर्द्धसैनिक बल के 24 जवानों शहीद हो गए थे।

पुलिस आउटपोस्ट पर हमला 2007

छत्तीसगढ़ के रानी बोडी गांव में एक पुलिस आउटपोस्ट पर 500 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में 55 पुलिसकर्मी मारे गए थे। इनमें से 24 राज्य पुलिस के जवान थे, जबकि 31 अन्य स्पेशल पुलिस ऑफिसर थे। हमले के दौरान ज्यादातर पुलिसकर्मी सो रहे थे।


सुकमा में हमला 2014

1 दिसंबर 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 14 जवानों की जान चली गई थी। 12 लोग घायल भी हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.