Move to Jagran APP

यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले 10 वर्षो में धरती पर रोशनी बिखेरेगा आर्टिफिशियल सूरज!

वैज्ञानिक भविष्‍य में धरती पर रोशनी बिखेरने के लिए एक कत्रिम सूर्य पर काम कर रहे हैं। अमेरिका की एमआईटी यूनिवर्सिटी को इस दिशा में काफी हद तक सफलता भी हासिल हो गई है। ये काल्‍पनिक कहानी सच हो भी सकती है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 03:14 PM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 07:24 AM (IST)
एमआईटी यूनिवर्सिटी को इस दिशा में काफी हद तक सफलता भी हासिल हो गई है।

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। यदि सबकुछ ठीक रहा तो अगले 10 वर्षो में धरती कृत्रिम सूरज से रौशन होगी। लंबे समय से इस पर काम कर चल रहा है। मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कॉमनवेल्थ फ्यूजन सिस्टम कंपनी इस दिशा में लंबे समय से काम कर रही है। हाल ही में उन्हें एक उम्मीद की किरण दिखी है। परमाणु ऊर्जा से उत्पन्न होने वाले खतरे से दूर इस नई परियोजना में फ्यूजन और फीजन का प्रयोग किया जा रहा है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे न सिर्फ कृत्रिम रौशनी मिलेगी बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल भी होगी।

loksabha election banner

आसान भाषा में ऐसे समझें

फ्यूजन ब्रह्मांड का ऊर्जा स्नोत है। सूर्य सहित सभी सितारे फ्यूजन के जरिये ही ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। जब हल्के कण अविश्वसनीय दबाव और तापमान (लाखों डिग्री सेल्सियस) पर आपस में मिलते हैं तो वे भारी पदार्थ का अणु बनाते हैं और बहुत सारी ऊर्जा पैदा करते हैं। सितारों में सामान्यत: हल्का कण हाइड्रोजन होता है जो फ्यूज या द्रवित होकर हिलियम बनाता है। यही प्रक्रिया यदि धरती पर किसी परमाणु रिएक्टर में हो तो सूर्य को किसी डब्बे में बंद करने जैसा होगा।

डिब्बे में बंद सूरज : मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विज्ञानी कहते हैं, मेरे सहयोगी शैनन यी ने इस अवधारणा को डिब्बे में बंद सूरज का नाम दिया है। यह मूल रूप से गहन प्रकाश स्नोत है। जो सभी बॉक्स में समाहित करता है जो गर्मी को इकट्ठा करता है।

कम हो रही है सूरज की रोशनी

विज्ञानी लगातार कह रहे हैं कि सूरज की रौशनी कम हो रही है। खुद नासा के भी शोध यही बता रहे हैं। आकाश गंगा के दूसरे तारों की अपेक्षा सूरज जल्दी कमजोर हो रहा है। ऐसे में धरती पर हिमयुग की आंशका गहराने लगी है। इससे उबरने के लिए यह खोज बेहद महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि वैज्ञानिक तेजी से कृत्रिम सूरज की खोज में लगे हैं। चीन भी इस दिशा में काम कर रहा है। उसका दावा है कि वह असल सूरज से लगभग 13 गुना तक ज्यादा रोशनी और गर्मी देने वाला विकल्प तैयार कर रहा है।

फीजन: ऊर्जा तो मिली लेकिन रेडियो एक्टिव कचरा खतरनाक

परमाणु ऊर्जा हमारे लिए नया नहीं है। भारत में करीब 55 साल से इस पर काम चल रहा है। विश्व में 440 के करीब परमाणु संयंत्र हैं, मगर इन सभी संयत्रों में फीजन यानी परमाणु के विखंडन से ही ऊर्जा पैदा की जाती है। इस प्रक्रिया में ऊर्जा तो प्राप्त होती है, लेकिन अनुपयोगी रेडियोएक्टिव कचरा भी बचता है, जो खतरनाक होता है। इससे परमाणु संयंत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं के कारण बड़ा नुकसान और दूरगामी नकारात्मक प्रभाव की आशंका बनी रहती है।

फ्यूजन: ऊर्जा मिलेगी पर रेडियो एक्टिव पदार्थों से मुक्ति

फीजन के बजाए विज्ञानी फ्यूजन का विकल्प तलाश रहे हैं, जिससे ऊर्जा तो पैदा हो लेकिन रेडियो एक्टिव कचरा उत्पन्न होने का खतरा न रहे। एक सदी से इस पर कोशिश चल रही है। हाल के दिनों में मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कॉमनवेल्थ फ्यूजन सिस्टम कंपनी द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों से उम्मीद जगी है।

फायदा: कम कार्बन उत्सजर्न

परमाणु संयंत्रों से ऊर्जा प्राप्त करने का फायदा भी है। इसमें कार्बन उत्सजर्न बहुत कम या नगण्य होता है। इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होता।

फायदा: हवा और ऊर्जा संयंत्र

परमायु सयंत्र के अलावा हवा और ऊर्जा संयंत्र भी कार्बन उत्सजर्न नहीं करते। ऐसे में यदि दूसरे प्रकार की परमाणु ऊर्जा विकसित की जाए, तो ज्यादा उपयोगी हो सकती है।

सबसे बड़ी दिक्कत : ऊर्जा को कैसे संग्रहित करेंगे

सूर्य को डिब्बे में बंद करने की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बाधा यह है कि इस ऊर्जा को कैसे संग्रहित किया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.