Move to Jagran APP

वित्त मंत्रालय ने पीएसी से कहा, नोटबंदी के बाद जाली मुद्रा की तस्करी रुकी

वित्त मंत्रालय ने कहा कि 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का मकसद आतंकवाद का वित्तपोषषण रोकना था। नोटबंदी के बाद तस्करी भी रुक गयी है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Published: Fri, 10 Feb 2017 06:14 PM (IST)Updated: Fri, 10 Feb 2017 08:15 PM (IST)
वित्त मंत्रालय ने पीएसी से कहा, नोटबंदी के बाद जाली मुद्रा की तस्करी रुकी

नई दिल्ली, प्रेट्र। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को संसदीय समिति के समक्ष दावा किया कि नोटबंदी के बाद से जाली मुद्रा की तस्करी पूरी तरह रक गई है। साथ ही कर विभाग ने 10 जनवरी तक 515 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। इसमें 114 करोड़ रुपए की नई करेंसी है। सूत्रों के अनुसार लोक लेखा समिति (पीएसी) के सवालों के जवाब में वित्त मंत्रालय ने बताया कि उसने 9 नवंबर से 28 दिसंबर 2016 तक छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई में 4172 करोड़ रुपए की बेहिसाबी आय का पता लगाया है।

loksabha election banner

वित्त मंत्रालय ने कहा कि 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का मकसद आतंकवाद का वित्तपोषषण रोकना था। खुफिया रपटों में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद जाली नोटों की तस्करी पूरी तरह रक गई है। मंत्रालय ने कहा कि नोटबंदी का उद्देश्य कई तरह की नुकसानदेह गतिविधियों मसलन जासूसी, हथियारों की तस्करी तथा अन्य जाली चीजों की तस्करी रोकना है। इसके अलावा इसका मकसद कालेधन पर अंकुश लगाना भी है।

यह भी पढ़ें- करदाता आधार बढ़ाए बगैर कारपोरेट टैक्स में छूट मुश्किल

कांग्रेस नेता केवी थॉमस की अगुवाई वाली लोक लेखा समिति वित्त मंत्रालय के महत्वपूर्ण सचिवों राजस्व सचिव हसमुख अढिया और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास आदि को बुलाया था। इसमें उनसे मौद्रिक नीति और नोटबंदी के प्रभाव के बारे में पूछा गया। बैठक के दौरान थॉमस ने मंत्रालय के अधिकारियों से पूछा कि नोटबंदी के बाद कितनी पुरानी करेंसी बैंकिंग प्रणाली में लौटी है। समझा जाता है कि अधिकारियों ने पीएसी को सूचित किया कि रिजर्व बैंक नोटों को गिनने की प्रक्रिया में है और वह जल्द इस बारे में आंक़़डे लेकर आएगा।

यह भी पढ़ें- GAAR 1 अप्रैल 2017 से ही लागू होगा, सीबीडीटी ने जारी किया स्पष्टीकरण

आयकर विभाग ने 9 नवंबर से 10 जनवरी के दौरान 515.29 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इसमें से 114.33 करोड़ रुपये नई करेंसी में हैं और शेष 400.95 करोड़ रुपये पुरानी करेंसी में हैं। सबसे ब़़डी जब्ती चेन्नई में 153.88 करोड़ रुपये की की गई। इसके बाद दिल्ली में 72.43 करोड़ रुपये और बेंगलुर में 34.84 करोड़ रुपये जब्त किए गए। नोटबंदी के बाद कर विभाग ने 5000 नोटिस विभिन्न लोगों को दिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.