Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में लहराया भाजपा का परचम

    By Edited By:
    Updated: Wed, 07 Mar 2012 03:37 PM (IST)

    गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी [एमजीपी] के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। सत्ता विरोधी लहर में दिगंबर कामत के नेतृत्व वाली कांग्रेस-राकांपा सरकार के आठ मंत्री चुनाव हार गए। राकांपा का तो खाता भी नहीं खुला। कामत ने मंगलवार शाम अपना इस्तीफा राज्यपाल के शंकरनारायणन को सौंप दिया।

    Hero Image

    पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी [एमजीपी] के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। सत्ता विरोधी लहर में दिगंबर कामत के नेतृत्व वाली कांग्रेस-राकांपा सरकार के आठ मंत्री चुनाव हार गए। राकांपा का तो खाता भी नहीं खुला। कामत ने मंगलवार शाम अपना इस्तीफा राज्यपाल के शंकरनारायणन को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में भाजपा की इस जीत के नायक पूर्व मुख्यमंत्री पार्रिकर हैं। भाजपा-एमजीपी गठबंधन के चुनाव प्रचार की कमान उन्होंने ही संभाल रखी थी। उनकी जल्द ताजपोशी हो सकती है। साफ-सुथरी छवि वाले पार्रिकर तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। पार्टी ने पार्रिकर को भावी मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया था। पार्रिकर की मेहनत रंग लाई। पार्टी ने पहली बार खूबसूरत तटों वाले इस राज्य में 21 सीटें जीतकर अकेले दम बहुमत हासिल किया है। लेकिन, पार्रिकर ने स्पष्ट किया है कि भाजपा अपनी साझीदार एमजीपी के साथ मिलकर ही सरकार बनाएगी। एमजीपी को तीन सीटें मिलीं।

    कांग्रेस ने 33 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उसे सिर्फ नौ पर ही जीत मिली। राज्यपाल को इस्तीफा देने जाने से पहले मुख्यमंत्री कामत ने हार का नेता पार्टी चुनाव प्रभारियों पर फोड़ा। उन्होंने उन पर चुनाव से पूर्व खुद को अलग-थलग कर देने का आरोप लगाया। अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे कामत ने कहा, 'मैंने राज्य में स्थायी सरकार दी थी, लेकिन मेरी ही पार्टी ने मेरी उपेक्षा कर दी।' कामत मंत्रिमंडल के 11 में से आठ मंत्री चुनाव हार गए। पराजित मंत्रियों में गृह मंत्री रवि नाइक और लोक निर्माण मंत्री चर्चिल एलेमाओ भी शामिल हैं। दोनों ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। चुनाव हारने वाले अन्य कांग्रेसी मंत्रियों में एलेक्सो सिक्वेरा, जोकिम एलेमाओ, फिलिप नेरी और बाबू अजगावकर भी हैं। राकांपा के दो मंत्रियों जोस फिलिप डिसूजा, और नीलकांत हलनकर को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा। राकांपा ने चुनाव में सात उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन किसी को भी जीत नहीं मिली। पिछली विधानसभा में राकांपा के तीन सदस्य थे।

    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस [टीएमसी] ने गोवा में पहली बार चुनाव लड़ा था। टीएमसी भी खाता खोलने में नाकाम रही। पार्टी ने 20 उम्मीदवार खड़े किए थे। क्षेत्रीय गोवा विकास पार्टी दो सीट जीतने में कामयाब रही। पांच सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर