Move to Jagran APP

विमानन क्षेत्र में उच्च पदों की शुरू हो गई ओवरहाललिंग

अशोक लवासा की जगह वी सोमसुंदरम को विमानन सचिव बनाने के साथ ही सरकार ने उच्च स्तर पर उलटफेर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कड़ी में अगला नंबर एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीएमडी पद पर पेशेवरों को बैठाने का होगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी में चेयरमैन और ब्यूर

By Edited By: Published: Sun, 31 Aug 2014 09:17 AM (IST)Updated: Sun, 31 Aug 2014 09:21 AM (IST)

नई दिल्ली, [संजय सिंह]। अशोक लवासा की जगह वी सोमसुंदरम को विमानन सचिव बनाने के साथ ही सरकार ने उच्च स्तर पर उलटफेर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कड़ी में अगला नंबर एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीएमडी पद पर पेशेवरों को बैठाने का होगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी में चेयरमैन और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी में सुरक्षा आयुक्त के लंबे अरसे से खाली पद भी शीघ्र भरे जाएंगे।

loksabha election banner

शुक्रवार को सरकार ने अशोक लवासा को विमानन सचिव पद से रुखसत कर दिया था। उनकी जगह वी सोमसुंदरम को लाया गया है। केरल काडर के सोमसुंदरम इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी में सदस्य [एयर नेवीगेशन सर्विसेज] थे। उन्हें एविएशन क्षेत्र का व्यापक अनुभव है और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें एएसआइ-भारत र8 जेआरडी टाटा अवार्ड से नवाजा जा चुका है। हरियाणा काडर के लवासा को संप्रग सरकार में विमानन मंत्री अजित सिंह पिछले साल सचिव बनाकर लाए थे। विमानन मंत्रलय से जुड़े अहम प्रतिष्ठानों में भी नए प्रमुखों की नियुक्ति होने वाली है। इनमें एयर इंडिया के सीएमडी की नियुक्ति सबसे अहम है। अभी रोहित नंदन इस पद पर कार्यरत हैं। उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है, परंतु विमानन मंत्री अशोक पुशपति गजपति राजू ने इसे दो साल बढ़ाने की सिफारिश की है।

हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय उन्हें तीन महीने से ज्यादा की मोहलत देने के पक्ष में नहीं है। पीएमओ का मानना है कि किसी प्रोफेशनल को एयर इंडिया का दायित्व सौंपा जाना चाहिए। तीसरी तैनाती एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीएमडी की होनी है। इस पद का कार्यभार फिलहाल अथॉरिटी के ही सदस्य [योजना] सुधीर रहेजा संभाल रहे हैं। उन्हें कुछ रोज पहले ही यह दायित्व सौंपा गया है। इससे पहले विमानन मंत्रलय में संयुक्त सचिव आलोक सिन्हा एएआइ सीएमडी का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। उन्हें वीपी अग्रवाल की अचानक छुट्टी होने के बाद यह चार्ज दिया गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी पर हवाई अड्डों के विकास की अहम जिम्मेदारी है। छोटे व मझोले नगरों में हवाई यातायात सेवाओं के विस्तार की सरकार की नीति के लिहाज से भविष्य में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है।

इनके अलावा एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी [एईआरए] तथा ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी [बीसीएएस] में प्रमुखों के खाली पद भी भरे जाने हैं। एईआरए के चेयरमैन के लिए दो नाम कैबिनेट की नियुक्ति समिति को भेजे गए हैं। बीसीएएस के सुरक्षा आयुक्त पद की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी। यह पद लगभग दो साल से खाली है। फिलहाल संयुक्त सुरक्षा आयुक्त बीबी दाश इसका कार्यभार भी संभाल रहे हैं। आम तौर पर पुलिस महानिदेशक स्तर के आइपीएस अधिकारी को इस पर नियुक्त किया जाता है।

पढ़ें: छह हजार कर्मियों की छंटनी की तैयारी में मलेशिया एयरलाइंस

पढ़ें: 100 रुपये में हवाई यात्रा का सपना चकनाचूर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.