Move to Jagran APP

टाटा समूह के शेयरों में तीसरे दिन भी गिरावट जारी, सेबी हुआ अलर्ट-स्टॉक एक्सचेंज ने मांगी सफाई

टाटा संस से साइरस मिस्त्री की विदाई के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। आज भी ग्रुप की टॉप कंपनियां टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हैं।

By Praveen DwivediEdited By: Published: Thu, 27 Oct 2016 09:59 AM (IST)Updated: Wed, 11 Jan 2017 03:48 PM (IST)
टाटा समूह के शेयरों में तीसरे दिन भी गिरावट जारी, सेबी हुआ अलर्ट-स्टॉक एक्सचेंज ने मांगी सफाई

नई दिल्ली: टाटा संस से साइरस मिस्त्री की विदाई के बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। आज भी ग्रुप की टॉप कंपनियां टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हैं। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शुरूआती मिनटों में टाटा स्टील (2.58 फीसदी), टाटा पावर (3.03 फीसदी) और टाटा मोटर्स (3.29 फीसदी) समेत तमाम कंपनियों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीते दो दिनों में ग्रुप की टॉप पांच कंपनियों में निवेशकों के 19400 करोड़ रुपए डूब चुके हैं।

loksabha election banner

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रुप की कंपनियों में यह गिरावट साइरस मिस्त्री की ओर से बुधवार को दिए गए बयान का असर है। मिस्त्री ने बुधवार शाम को यह कहा था कि ग्रुप की कंपनियों की खराब हालत के कारण 1800 करोड़ डॉलर का नुकसान होने की आशंका है। इसके बाद बाजार नियामक सेबी और दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज की ओर से टाटा ग्रुप से इस बयान पर सफाई मांगी गई है। गौरतलब है सोमवार को टाटा संस की बोर्ड बैठक में चेयरमैन साइरस मिस्त्री को हटा दिया गया था।

टाटा कंपनी के शेयर्स बदलाव (%)
टीसीएस -1.10%
टाटा मोटर्स -1.88%
टाटा मोटर्स डीवीआर

-2.96%

टाटा केमिकल -3.12%
टाटा कॉफी -0.04%
टाटा कम्यूनिकेशन -3.27%
टाटा एलेक्सी -3.28
टाटा ग्लोबल बेवरेज लिमिडेट -3.07%
टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन 1.31%
टाटा मेटेलिक्स -3.90%
टाटा पावर

-2.17%

टाटा स्पॉन्ज आयरन -3.46
टाटा स्टील -4.01%
इंडियन होटल्स -5.01%
रैलीज -2.63%
ट्रैंट -2.33%

एनएसई और बीएसई ने टाटा से मांगी सफाई, सेबी ने भी दिया दखल:

टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाए जाने के ठीक दो दिन बाद साइरस मिस्त्री ने यह बयान दिया कि चाय से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाली कंपनी को 1800 करोड़ डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होनें यह भी कहा कि ग्रुप की पांच कंपनियां घाटे में चल रही हैं। इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने ग्रुप की शेयर बाजार ने सूचीबद्ध कंपनियों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही बाजार नियामक सेबी की ओर से यह बयान आया है कि वह भी इस पूरे मामले में अपनी नजर बनाए हुए है।

टॉप 5 कंपनियों में निवेशकों के डूबे 19400 करोड़ रुपए:

बीते दो दिनो में कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट के दौरान निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। टॉप पांच कंपनियों में कंपनियों के 19400 करोड़ रुपए डूब गए। टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 6059 करोड़ रुपए की कमी आई, वहीं टाटा मोटर्स 9610 करोड़ रुपए, टाटा स्टील 2640 करोड़ रुपए, टाइटन में 244 करो़ड़ रुपए और टाटा पावर में 811 करोड़ रुपए की मार्केट कैप का नुकसान हुआ। टाटा ग्रुप की बाजार में कुल 17 कंपनियां लिस्टेड हैं। गुरुवार के सत्र में भी ग्रुप की टॉप कंपनियां टॉप लूजर में शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.