Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 सेकेंड में 3 घंटे का मजा, 5जी के साथ पूरी मूवी हो जाएगी डाउनलोड!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    कितना मजा आएगा जब आप सिर्फ एक बार क्लिक करें और तीन घंटे की पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाए। बस पलक झपकते ही पूरी मूवी का मजा। सोचकर ही आनंद आने लगा। मूवी देखने के शौकिनों के लिए इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता। उनका ये सपना भी पूरा होगा। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि उसने एक तकनीक विकि

    नई दिल्ली। कितना मजा आएगा जब आप सिर्फ एक बार क्लिक करें और तीन घंटे की पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाए। बस पलक झपकते ही पूरी मूवी का मजा। सोचकर ही आनंद आने लगा। मूवी देखने के शौकिनों के लिए इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता। उनका ये सपना भी पूरा होगा। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि उसने एक तकनीक विकसित की है, जो 5जी की बुनियाद में होगी। कंपनी का कहना है कि यह तकनीक 4जी मोबाइल तकनीक की जगह लेगी। यह उपकरण दो किमी की दूरी तक से डाटा को एक जीबी प्रति सेकेंड के दर से भेज सकने में सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव वाले 41 मिनट में करेंगे फिल्म डाउनलोड, पंचायतों में लगेगा वाईफाई!

    कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि यह तकनीक 2020 तक बाजार में आ सकती हैं। इसके जरिए 4जी की तुलना में कई सौ गुना अधिक स्पीड से डाटा ट्रांसफर होगा। बयान में कहा गया है कि इस तकनीक के बाजार में आ जाने से इसके उपभोक्ता थ्रीडी फिल्मों और वीडियो गेम, अल्ट्रा हाई डिफनेशन (यूएचडी) के वीडियो को लाइव देखने का लाभ उठा पाएंगे।

    पढ़ें : जल्द आप इंटरनेट से भी कर सकेंगे फोन

    इस तकनीकी के उपयोग से चलते-फिरते हुए भी क्लिक करें अल्ट्रा हाई डिफिनेशन (यूएचडी) वीडियो को देखा जा सकता है। हालांकि, एक विशेषज्ञ ने कहा है कि इस खबर को अभी एक विशेष संदर्भ में ही देखा जाना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner