Move to Jagran APP

RECOGNIZED INSTITUTES से ही करें एडवांस कोर्स

मैंने 2013 में बीकॉम कम्पलीट किया है। मेरी उम्र 25 वर्ष है। मुझे आगे क्या करना चाहिए सीएस या आइसीडब्ल्यूएआई मेरे मा‌र्क्स अच्छे नहीं हैं। विनोद तिवारी पिछली परीक्षाओं के मा‌र्क्स की चिंता छोड़ आप पूरी मेहनत के साथ आगे के अभियान में जुट जाएं। अगर आप एकाउंटेंसी और इससे जुड़े क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहते हैं, तो सीएस और आइस

By Edited By: Published: Tue, 15 Apr 2014 12:08 PM (IST)Updated: Tue, 15 Apr 2014 12:08 PM (IST)
RECOGNIZED INSTITUTES से ही करें एडवांस कोर्स

मैंने 2013 में बीकॉम कम्पलीट किया है। मेरी उम्र 25 वर्ष है। मुझे आगे क्या करना चाहिए सीएस या आइसीडब्ल्यूएआई मेरे मा‌र्क्स अच्छे नहीं हैं।

loksabha election banner

विनोद तिवारी

पिछली परीक्षाओं के मा‌र्क्स की चिंता छोड़ आप पूरी मेहनत के साथ आगे के अभियान में जुट जाएं। अगर आप एकाउंटेंसी और इससे जुड़े क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहते हैं, तो सीएस और आइसीडब्ल्यूएआई दोनों में बेहतर संभावनाएं हो सकती हैं। आप आइसीडब्ल्यूएआई यानी द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट ऐंड व‌र्क्स एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया या फिर सीएस यानी कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करके इस फील्ड में न केवल एंट्री कर सकते हैं, बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पूरी लगन और सही सोच के साथ आगे कदम बढ़ाना होगा।

बीए कर रहा हूं। इससे पहले एक संस्थान से कम्प्यूटर कोर्स कर चुका हूं। परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। जॉब करना चाहता हूं। क्या करूं?

प्रखर

अगर आप कोई अच्छी जॉब पाना चाहते हैं, तो सोच-समझ कर कोई ऐसा कोर्स करें, जो वाकई आपके काम आ सके। आपको आईटी से संबंधित सेक्टर में नौकरी मिल सकती है। इसके लिए आपको छुटभैया संस्थानों से बचकर दिल्ली जैसे महानगर में किसी ऐसे रिकग्नाइज्ड इंस्टीट्यूट से एडवांस कोर्स करना चाहिए, जहां चिप लेवल सैन नेटवर्किग, एनएएस, डीएएस, डी2डी, इवीए, डाटा प्रोटेक्टर की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती हो। वहां आप एमसीएसई, एमसीआईटीपी, सीसीएनए, सिक्योरिटी, लोटस आदि भी सीख सकते हैं। कोर्स के बाद आप किसी बड़े संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी पा सकते हैं। सर्विस कंसल्टेंट के रूप में भी काम कर सकते हैं।

बीए पास हूं और एमसीए करना चाहता हूं। कुछ समझ नहीं पा रहा। कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।

समीर सिन्हा

एमसीए यानी मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए बारहवीं या ग्रेजुएशन स्तर पर मैथ्स पढ़ा होना चाहिए। यदि आपने भी बीए में या फिर बारहवीं में मैथ्स पढ़ा है, तो एमसीए में सीधे प्रवेश के लिए प्रयास कर सकते हैं। चूंकि बीसीए या एमसीए में गणितीय फार्मूलों पर आधारित एप्लीकेशंस होते हैं, इसीलिए किसी अभ्यर्थी से गणित की जानकारी की अपेक्षा की जाती है।

मेरी उम्र 17 वर्ष है। पॉप सिंगिंग में करियर बनाना चाहता हूं। दिल्ली, नोएडा या कहीं और स्थित पॉप सिंगिंग इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी दें।

पवन कुमार, सहारनपुर

सिंगिंग की किसी भी विधा में पारंगत होने के लिए सबसे पहले संगीत की बारीकियों से अवगत होना जरूरी है। सबसे पहले आपको भारतीय शास्त्रीय म्यूजिक की शिक्षा लेनी चाहिए। आप स्थानीय स्तर पर या दिल्ली में गंधर्व या भातखंडे संगीत महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। ऐसा संभव न होने पर स्थानीय स्तर पर किसी विशेषज्ञ से सीख सकते हैं। कुछ वर्षो की शिक्षा और रेगुलर प्रैक्टिस के बाद आप पॉप म्यूजिक में प्रयोग कर सकते हैं। ऐसे में आपकी कंपोजीशन या सिंगिंग ज्यादा प्रभावशाली हो सकती है।

पिछले साल काफी नीचे रैंक आने के कारण एनआईटी नहीं मिला। मैं एक अच्छे एनआईटी से बीटेक करना चाहता हूं। इसके लिए जेईई में तीसरा अटेम्प्ट लेने जा रहा हूं। डरता हूं कि कहीं प्लेसमेंट में समस्या न आए। मेरे लिए क्या बेहतर होगा ?

रघुबीर यादव, सासाराम

अगर आप पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं और आपको लगता है कि आप जिस जगह कमजोर हैं, उसे मेहनत के साथ जल्द दुरुस्त कर लेंगे, तो बिना किसी डर के अगले साल के एग्जाम की तैयारी में जुट जाएं। लेकिन इसके लिए पहले अच्छी तरह अपना मूल्यांकन करें। अगर आपके मन में अपनी क्षमता को लेकर सवाल हैं, तो समय नष्ट किए बिना कोई कॉलेज च्वाइन कर लेना चाहिए।

मैंने इस साल 11वीं की परीक्षा दी है। आइऱ्आईटी से बीटेक करना चाहता हूं। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं 12वीं के साथ इसकी तैयारी करना चाहता हूं। कृपया उचित सलाह दें।

घनश्याम, पीलीभीत

ग्यारहवीं के साथ ही जेईई की तैयारी के बारे में सोचना अच्छा विचार है। जेईई में दसवीं-बारहवीं के सिलेबस (पीसीएम) पर आधारित प्रश्न ही होते हैं। ऐसे में आपको इन विषयों पर मजबूत पकड़ बनाते हुए इनके एप्लीकेशंस पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आप मैथ, फिजिक्स या केमिस्ट्री में सभी या किसी एक या दो में कमजोर हैं या फिर आप जेईई के पैटर्न को और अच्छी तरह जानना-समझना चाहते हैं, तो आप कोई ऐसा कोचिंग संस्थान च्वाइन करने के बारे में सोच सकते हैं, जहां गुणवत्तायुक्त पढ़ाई

होती हो।

मैंने 56 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन किया है। मैं कॉमर्स में वोकेशनल कोर्स या ऐसा कोई और कोर्स करना चाहता हूं, जिसे मैं अफोर्ड कर सकूं और इसके आधार पर अपने करियर का अच्छा आधार बना सकूं। पटना में इस तरह के कॉलेजों या संस्थानों के नाम भी बताएं।

संजीव, पटना

अगर आप कॉमर्स सेक्टर में रुचि रखते हैं, तो बेहतर होगा कि बारहवीं में कॉमर्स या इकोनॉमिक्स लेकर पढ़ें और किसी अच्छे कॉलेज से कॉमर्स से बीए ऑनर्स करें। आप बारहवीं के बाद बीबीई (बैचलर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स) या इसके समकक्ष कोर्स और फिर एमबीए/पीजीडीएम करके इस फील्ड में अच्छी ओपनिंग कर सकते हैं। खूब नाम और पैसा कमाना चाहते हैं, तो सीए यानी चार्टर्ड एकाउंटेंट या सीएस यानी कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करके जोरदार एंट्री पा सकते हैं। एक विकल्प आईसीडब्ल्यूएआई यानी द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट ऐंड व‌र्क्स एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का भी है।

करियर से संबंधित सवाल

counselor@nda.jagran.com

पर ईमेल करके पूछ सकते हैं..

अरुण श्रीवास्तव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.