Move to Jagran APP

अमेरिका: इन संस्थानों से बनी पहचान

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा की बात की जाए तो अमेरिका का इसमें अपना एक खास मुकाम दशकों-दशक से कायम है। एजूकेशन फील्ड में अमेरिका का यह स्थान वहां के कई विश्वविद्यालयों में लंबे समय से दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से बना है। हम अमेरिका के ऐसे ही कुछ विश्वविद्यालयों के बारे में यहां आपको संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं।?अगर आप अमेरिका जाकर उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो इन यूनिवर्सिटियों का चयन करके अपना भविष्य बेहतर बना सकते हैं ...

By Edited By: Published: Wed, 10 Oct 2012 06:20 AM (IST)Updated: Wed, 10 Oct 2012 12:00 AM (IST)
अमेरिका: इन संस्थानों से बनी पहचान

अमेरिका में अच्छे विश्वविद्यालयों का चयन किसी के लिए भी काफी मुश्किल भरा साबित हो सकता है क्योंकि यहां के तकरीबन समस्त शिक्षण संस्थानों में विश्वस्तरीय शिक्षा ही विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। वहां के दर्जनों विश्वविद्यालय शिक्षा केंद्रों की जारी की गई विश्ववरीयता सूची में अच्छे स्थान पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। बेहतरीन संस्थानों की पर्याप्त संख्या में मौजूदगी वहां जाने वाले विद्यार्थियों को कई बार इस दुविधा में डाल देती है कि श्रेष्ठ में से वे अपने लिए सर्वश्रेष्ठ का चयन कैसे करें। अमेरिकी विश्वविद्यालयों के कैंपस कई तरह की विविधता का दर्शन कराते हैं।

loksabha election banner

दर्शनीय एवं भव्य

अमेरिकी शिक्षण संस्थानों को उनकी भव्यता और मेंटीनेंस के लिए भी दुनियाभर में सराहा जाता है। वहां के संस्थानों के लगभग सभी परिसर बेहद दिलकश एवं साफ सुथरे हैं। पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया जाता है। कुल मिलाकर शिक्षण केंद्रों का माहौल ऐसा होता है जिसमें विद्यार्थियों का मन आसानी से लग जाता है और वे अपनी पढाई से विमुख नहीं होते हैं। शिक्षण केंद्रों का आदर्श वातावरण हर समय शिक्षा की ओर ही छात्रों को पे्ररित करता रहता है।

प्रमुख अमेरिकी विश्वविद्यालय

-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के नाम से तो आप सभी परिचित होंगे ही। यह अमेरिका के प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक है। इसकी स्थापना की सही तिथि के बारे में लोगों के विचार भिन्न-भिन्न हैं। वहां दूर-दूर के देशों से भी प्रतिवर्ष बडी संख्या में विद्यार्थी अध्ययन के लिए जाते हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में है। रिसर्च कार्यो के लिए चर्चित यह यूनिवर्सिटी लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है। इस विश्वविद्यालय में दुनिया के किसी भी देश, किसी भी नस्ल के विद्यार्थी निर्धारित औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद आसानी से विभिन्न विषयों में प्रवेश हासिल कर सकते हैं। बिजनेस, फार्मेसी, लॉ आदि विषयों के अध्ययन के लिए छात्र वहां अधिक संख्या में प्रवेश लेते हैं। स्पो‌र्ट्स एक्टिविटीज के लिए भी इस विश्वविद्यालय को अमेरिका में विशेष दर्जा मिला हुआ है। भारतीय छात्र भी इस संस्थान में अच्छी संख्या में मौजूद हैं।

बॉज आ‌र्ट्स वाइडनर लाइब्रेरी

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी की बहुचर्चित इमारतों में से यह एक है। इस लाइब्रेरी से भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की अलग पहचान बनी है। सन 1915 में खुली लाइब्रेरी में तकरीबन तीस लाख से अधिक विभिन्न विषयों की छात्र उपयोगी पुस्तकें हैं। इस लाइब्रेरी को विश्व की सबसे बडी लाइब्रेरियों में गिना जाता है। अगर आप हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते हैं तो इस पुस्तकालय का बेहतरीन लाभ उठा सकते हैं।

-येल यूनिवर्सिटी

येल यूनिवर्सिटी अमेरिका के न्यू हैवेन में स्थित है। इसकी स्थापना सन 1701 में की गई थी। यह भी अमेरिका के प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक है। इस विश्वविद्यालय से संबद्ध गे्रजुएट स्कूल ऑफ आ‌र्ट्स एवं साइंस भी शिक्षा क्षेत्र में अपनी अच्छी पहचान बनाए हुए हैं।

येल विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर आप अंडर ग्रेजुएट एवं प्रोफेशनल दोनों ही तरह के कोर्स कर सकते हैं।

वास्तुकला अद्भुत

येल यूनिवर्सिटी की वास्तुकला अद्भुत है। इसकी सुन्दरता सभी को आकर्षित कर लेती है। जॉर्जियाई और गॉथिक रिवाइवल शली में पत्थरों की बनी परंपरागत संरचनाएं इस कैंपस की सुन्दरता को और भी बढा देती हैं। 20वीं सदी में दुनिया के सबसे प्रख्यात वास्तुकारों द्वारा बनाई गई इमारतें इसे आधुनिक रूप देने का काम करती हैं।

आर्ट गैलरी

येल विश्वविद्यालय की आर्ट गैलरी अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है। इसमें नवीनता और प्राचीनता का समावेश साफ तौर पर दिखाई दे जाता है। इस गैलरी का मूल ढांचा सन 1928 में बनकर तैयार हुआ था।

-यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना सन 1868 में की गई थी। बर्कली स्थित यह विश्वविद्यालय दुनिया के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में हमेशा शामिल रहा है। इसके कैंपसों में विदेशी एवं स्थानीय विद्यार्थी आज के प्रचलित किसी भी विषय की शिक्षा हासिल कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में सभी विषयों की पढाई के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीचिंग फैकेल्टी मौजूद है। विश्वविद्यालय से जुडे संस्थानों की अमेरिका में अच्छी रैंकिंग है।

शक्षिक वातावरण

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के परिसर प्राकृतिक एवं शक्षिक माहौल की दृष्टि से बेहतरीन हैं। तकरीबन 72 हेक्टेयर में स्थित बर्कली का परिसर पूरी तरह हराभरा है। इस परिसर में आपको लगभग 500 से अधिक स्थानीय नस्ल के पेड-पौधे मिल जाएंगे। ऐसे आदर्श वातावरण के बीच छात्रों के विभिन्न ग्रुप अपनी विषयगत समस्याओं के बारे में चर्चा करते हैं। इस तरह का माहौल उन छात्रों को भी शिक्षा में मन लगाने को बाध्य कर देता है जो किन्हीं कारण वश अपनी शिक्षा में ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।

शरद अग्निहोत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.