Move to Jagran APP

दें स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी

By Edited By: Published: Wed, 25 Jan 2012 06:41 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2012 12:00 AM (IST)
दें स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी

बौद्धिक स्तर को बढाने वाले इस सप्लीमेंट को पढना मैंने अपनी आदतों में शामिल कर लिया है। इसे फस्ट स्टेप फॉर ए ब्राइट फ्यूचर कहना गलत न होगा। यह सप्लीमेंट इंजीनियर, वकील या फिर आईएएस बनने का सपना देख रहे युवाओं के सपने को हकीकत में बदलने के लिए उस सब्जेक्ट से रिलेटेड जानकारी प्वाइंट टु प्वाइंट देता है। जोश, कॅरियर के हर पहलू पर सोने पर सुहागा है। कृपया मेडिकल के क्षेत्र और स्कॉलरशिप के बारे में लेख जरूर दें।

loksabha election banner

हर्षवर्धन चौहान

कई गुना बढ गया आत्मबल

अंधेरे में रोशनी फैलाने वाले यह सप्लीमेंट जब से मेरे हाथ लगा है, मेरा आत्मबल कई गुना बढ गया है। हमारे जैसे युवाओं के लिए अनुभवों और जानकारियों का मार्गदर्शक जोश मेरे गार्जियन के रूप में है। जिस स्टूडेंट ने इसका अनुशरण कर लिया, उसे सही राह मिल गयी। नॉलेज किट, न्यूज एंड ट्रेंड तथा व‌र्ल्ड दिस वीक स्टूडेंट को सामान्य ज्ञान में अपडेट रखने वाले कॉलम है। मेरी सलाह है सभी स्टूडेंट्स को इसे जरूर पढना चाहिए। पिछले अंक में आर्मी पर प्रकाशित लेख स्टूडेंट्स के लिए पथप्रदर्शक है।

शिव कुमार यादव

बताएं साइबर लॉ में कॅरियर

जब से मैंने जोश पढना शुरू किया, मुझे कॅरियर से रिलेटेड कोई भी मंथली पत्रिका नहीं लेनी पडती है। इसकी क्वालिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई संस्थान जनरल नॉलेज के लिए व‌र्ल्ड दिस वीक जैसे कॉलम पढने की सलाह देते हैं। चार पेजों का यह सप्लीमेंट कॅरियर पत्र-पत्रिकाओं से ज्यादा पढा जाता है। इसमें छपने वाली इंफॉर्मेशन बहुत ही लाभप्रद है। कृपया साइबर लॉ के कोर्स और कॅरियर से रिलेटेड लेख जरूर प्रकाशित करें।

संतोष कुमार

हर कॉलम पथ-प्रदर्शक

कॅरियर कोच की चिट्ठी से लेकर व‌र्ल्डदिस वीक, न्यूज एंड ट्रेंड यहां तक कि हर कॉलम पथ प्रर्दशक है। सफलता की सही राह दिखाने वाला यह सप्लीमेंट मेरा ही नहीं, हम जैसे नौजवानों का आदर्श है। इसमें एक ऐसे कॉलम की दरकार है, जिससे अंग्रेजी आसानी से सीखी जा सके। इसके अलावा अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल व्यक्तित्व का इंटरव्यू प्रकाशित करें, तो हमारे जैसे युवाओं का आत्मबल बढने के साथ नई दिशा मिलेगी और हम सभी अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकेंगे।

सुशील मिश्रा

जोश डेस्क


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.