Move to Jagran APP

शाइनिंग सेक्टर

By Edited By: Published: Wed, 25 Dec 2013 05:20 PM (IST)Updated: Wed, 25 Dec 2013 05:20 PM (IST)
शाइनिंग सेक्टर

बैंकिंग: वर्ष 2013 में बैंकिंग सेक्टर में अच्छी हायरिंग देखी गई। इस साल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के बैंकों में भी अच्छी हायरिंग हुई हैं। सरकारी बैंकों में 56 हजार के करीब पद खाली थे। इनमें से अधिकांश पदों के लिए भर्तियां हो चुकी हैं या फिर होने वाली है। 2012 में पब्लिक सेक्टर बैंकों में तकरीबन 63,000 लोगों की हायरिंग हुई थी। यह ट्रेंड वर्ष 2013 में भी देखा गया। उम्मीद है कि वर्ष 2014 में भी यह ट्रेंड बना रहेगा। एसोचैम के मुताबिक, बैंकिंग सेक्टर में अगले छह साल में आठ लाख लोगों को नौकरियां मिल सकती हैं।

loksabha election banner

आईटी : आईटी और आईटीइएस सेक्टर पिछले कुछ वर्र्षो से जॉब और करियर के लिहाज से लगातार हॉट बना हुआ है। वर्ष 2013 में भी इस सेक्टर में हायरिंग देखी गई। एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई से सितंबर महीने की तिमाही में आईटी और आईटीइएस सेक्टर की वजह से नौकरियों में करीब नौ फीसदी का इजाफा देखा गया। इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल आदि में जॉब का ट्रेंड बरकरार रहा। वर्ष 2014 में इस सेक्टर से काफी उम्मीदें हैं। कंप्यूटर इंजीनियरिंग, एमसीए, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि कोर्स करके इस सेक्टर में आगे बढा जा सकता है।

एजुकेशन : स्टूडेंट्स में एजुकेशन सेक्टर से रिलेटड जॉब के प्रति काफी आकर्षण बना हुआ है। इस साल भी इस सेक्टर में अच्छी हायरिंग देखी गई। देश के कई प्रमुख तकनीकी संस्थानों में शिक्षकों और टेक्निकल स्टाफ की मांग बढ रही है। साथ ही, सरकार एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में फैकल्टी की भर्ती की शर्तो में ढील देने पर विचार कर रही है। इसके अलावा, कई बडी कंपनियां प्री-स्कूल्स, प्राइवेट कोचिंग, ट्यूशन, टीचर्स ट्रेनिंग, मल्टीमीडिया कंटेंट, एजुकेशन सॉफ्टेवयर डेवलपमेंट, आईटी ट्रेनिंग, ई-लर्निंग आदि क्षेत्र में निवेश कर रही हैं। अगर आप इस क्षेत्र से जुडना चाहते हैं, तो टीचिंग से रिलेटेड कोर्स, एमबीए आदि कर जुड सकते हैं। हेल्थकेयर : हेल्थकेयर सेक्टर के बारे में कहा जाता है कि मंदी के दौरान भी इस पर अधिक असर नहीं पडता है। हेल्थकेयर सेक्टर से जुडे ट्रेंड प्रोफेशनल्स की डिमांड इस साल भी खूब रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2020 तक इस सेक्टर में 40 मिलियन नई नौकरियां क्रिएट होंगी। इसके अलावा, भारत मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में ग्लोबल हब बन कर उभर रहा है और इसका फायदा भी हेल्थकेयर सेक्टर को मिल रहा है। इस क्षेत्र में सेल्स, मार्केटिंग, आईटी, ऑपरेशंस आदि की नौकरियां बढी हैं। आने वाले दिनों में भी इस क्षेत्र में जॉब की अच्छी संभावनाएं बने रहने की उम्मीद हैं।

ऑयल ऐंड गैस : करियर और जॉब के लिहाज से ऑयल ऐंड गैस सेक्टर काफी हॉट रहा है। यह एक खास फील्ड है, जिसमें ट्रेंड युवाओं की जरूरत बनी रहती है, खासकर इंजीनियर्स की। साथ ही इसमें अन्य क्षेत्रों के जानकारों के लिए भी कार्य करने का भरपूर मौका होता है। इस साल भी ऑयल ऐंड गैस कंपनियों में अच्छी रिक्रूटमेंट देखी गई। 12वीं के बाद बीई इन माइनिंग, मेटलर्जी, पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल आदि में एडमिशन लिया जा सकता है।

जागरण फीचर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.