Move to Jagran APP

घटिया शौचालय निर्माण में जांच की मांग

संवाद सहयोगी, चाईबासा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में घर-घर बनाए जा रहे शौचालयों के निर्माण में ज

By Edited By: Published: Thu, 26 Nov 2015 11:33 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2015 11:33 PM (IST)
घटिया शौचालय निर्माण में जांच की मांग

संवाद सहयोगी, चाईबासा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में घर-घर बनाए जा रहे शौचालयों के निर्माण में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प चाईबासा के जिला समन्वयक, प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक व ग्राम स्तर पर नियुक्त जल सहियाओं के आपसी साठ-गांठ से घटिया निर्माण कराकर योजना राशि का जमकर लूटखसोट की जा रही है। उक्त लोगों के भ्रष्ट कारनामों के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ आम आदमी को मिलने के बजाय उक्त योजना सिर्फ लूट का माध्यम बनकर रह जा रही है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने स्वच्छ भारत का हवा निकाल रही है। सदर प्रखंड के तमाड़बांध पंचायत अंतर्गत ग्राम दुम्बीसाई, तमाड़बांध, सिकुरसाई, तोलगोएसाई, खप्परसाई व नरसंडा पंचायत में बनाएं जा रहे शौचालय घटिया निर्माण का साक्षात उदाहरण पेश कर रहा है। इसको लेकर 8 ¨बदुओं का आवेदन दुम्बीसाई के ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा। आवेदन में बताया गया कि बिना ग्रामसभा कराएं जल सहिया के माध्यम से गांव में स्थित घरों की संख्या से कई गुना ज्यादा लोगों का नाम फर्जी तरीके से सूची में डालकर उनके नाम से योजना स्वीकृत कराया गया है। दुम्बीसाई में 252 लोगों के नाम से शौचालय बनाया जाना है लेकिन उनसे से आधे से भी ज्यादा लोगों के पास शौचालय बनाने लायक जमीन ही उपलब्ध नहीं है। जलसहिया द्वारा सूची को सही साबित करने के लिए अब जहां तहां सार्वजनिक स्थल पर, सड़क पर, यहां तक कि शाशन दिरी की जमीन पर भी शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में अत्यंत घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। पक्की ईंट की जगह फ्लाईएश ईंटा का उपयोग किया जा रहा है। प्राक्कलन के आधार पर कार्य नहीं हो रहा है। उपायुक्त से सभी ¨बदुओं पर जांच कर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है। ग्रामीणों में सोनाराम देवगम, संजय देवगम, पागू देवगम, विजय देवगम, जोगेन देवगम, माझी देवगम सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.