Move to Jagran APP

साहिबगंज में आग से 125 घर राख, लाखों की क्षति

साहिबगंज : सदर प्रखंड के लालबथानी, तीनघरिया, मंसूर टोला में भीषण अगलगी में 125 घर का जलकर राख में तब

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Apr 2017 08:02 PM (IST)Updated: Fri, 28 Apr 2017 08:02 PM (IST)
साहिबगंज में आग से 125 घर राख, लाखों की क्षति
साहिबगंज में आग से 125 घर राख, लाखों की क्षति

साहिबगंज : सदर प्रखंड के लालबथानी, तीनघरिया, मंसूर टोला में भीषण अगलगी में 125 घर का जलकर राख में तब्दील हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे गांव के मो. अनस के घर से आग की लपटें भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मात्र दस मिनट के अंदर आग पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते सब कुछ तबाह हो चुका था। इस बीच गांव में हर तरफ चीख-पुकार व अफरातफरी मची रही। लोगों के अनुसार बीस मिनट में ही गांव में सबकुछ जलकर राख बन गया। घटना में ग्रामीणों सारा सामान जलने के साथ लगभग पांच दर्जन मवेशियों की मौत आग से झुलसकर हो गयी। इसमें बकरी, भेड़ व अन्य पालतू जानवर शामिल हैं।

loksabha election banner

सूचना पर दमकल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इधर घटना की जानकारी पाकर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव, बीडीओ अंगार नाथ स्वर्णकार, सीओ रामनरेश सोनी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, सीआई अनिल कुमार नाग, राजस्वकर्मी सुशील मरांडी, पंचायत सेवक गंणपत साह सहित अन्य तत्काल मंसूरटोला गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों का जायजा लिया और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सीओ रामनरेश सोनी ने बताया कि अपर समाहर्ता अनमोल ¨सह के निर्देश पर सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल राहत सामाग्री के तौर पर चूड़ा-गुड़, त्रिपाल का वितरण किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.