Move to Jagran APP

60 करोड़ से चंदवारा के सभी गांवों में पहुंचेगा पानी

चंदवारा मल्टी विलेज आरडब्लूएसएस योजना अब स्वीकृति के अंतिम चरण में है। 60 करोड़ की लागत से चंदवारा

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Jun 2017 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 29 Jun 2017 01:00 AM (IST)
60 करोड़ से चंदवारा के सभी गांवों में पहुंचेगा पानी
60 करोड़ से चंदवारा के सभी गांवों में पहुंचेगा पानी

चंदवारा मल्टी विलेज आरडब्लूएसएस योजना अब स्वीकृति के अंतिम चरण में है। 60 करोड़ की लागत से चंदवारा के गांव-गांव को जलापूर्ति योजना से जोड़ने की तैयारी जिला स्तर से पूरी कर ली गई है। विभाग भी इस दिशा में तत्परता से लक्ष्य को अंतिम रूप देने में लगा है। तिलैया डैम के निकट यह प्रखंड होने के कारण प्रथम चरण में इस प्रखंड के सभी गांवों को पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। जबकि अगले चरण में कोडरमा प्रखंड को जलापूर्ति योजना से जोड़ा जाएगा। फिलहाल चंदवारा मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है। जबकि सरकार स्तर पर डीपीआर स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। रांची द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से डीपीआर तैयार किया गया है। जबकि डीपीआर भविष्य की आबादी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

loksabha election banner

बहरहाल, विभाग स्तर से योजना को लेकर खासा तत्परता दिखाई जा रही है। इससे चंदवारा प्रखंड के लोगों को बेहतर लाभ भविष्य में मिल सकेगा। वर्तमान में चंदवारा प्रखंड मुख्यालय के अलावा बड़की धमराय व छोटकी धमराय में जलापूर्ति योजना का लाभ मिल रहा है।

::::::इस वर्ष कार्य शुरू होने की संभावना::::::

कोडरमा: कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार के अनुसार मल्टी विलेज योजना को लेकर तैयारी की जा रही है। भूमि हस्तांतरण का काम भी पूरा हो चुका है। डीपीआर तैयार कर भेजा गया था, जिसकी तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड को पेयजलापूर्ति से जोड़ने की यह बड़ी योजना होगी। विभाग स्तर से योजना को धरातल पर उतारने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इस वर्ष कार्य प्रारंभ कर दी जाएगी।

::::2050 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया प्लान::::

कोडरमा : इस जलापूर्ति योजना से वर्तमान में 65 हजार की आबादी लाभान्वित होगा। जबकि योजना का निर्माण भविष्य को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। वर्ष 2020 तक 65 हजार की आबादी को योजना का तात्कालिक लाभ मिल सकेगा। जबकि अनुमान के अनुसार वर्ष 2035 तक 91 हजार की आबादी तथा वर्ष 2050 तक 1.28 लाख की आबादी को इस योजना का आसानी से लाभ मिल सकेगा। आबादी बढ़ने के बाद वर्ष 2050 तक 10.60 एमएलडी पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा। लिहाजा जरूरतों के ध्यान में रखकर इंटेकवेल का निर्माण किया जाना है।

:::::7 मौजा का 88 एकड़ भूमि हस्तांतरित::::::

कोडरमा: चंदवारा मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना को लेकर 7 मौजा से 88 एकड़ भूमि विभाग को हस्तांतरित की गई है। इसमें चंदवारा प्रखंड से 16.60 एकड़, कोटवारडीह से 24.96 एकड़, मदनगुंडी से 1.26 एकड़, कांको में 16.85 एकड़, तितिरचांच में 27.60 एकड़, भोंडो में 0.41 एकड़ तथा चौखंडी में 0.40 एकड़ भूमि ली गई है। उक्त भूमि में योजना को लेकर वाटर ट्रिटमेंट प्लांट, शंप एवं जलमीनार का निर्माण किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित भूमि को विभाग को कार्य के लिए हस्तांतरित कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.