Move to Jagran APP

कई इलाकों में जलजमाव, कई हुए बेघर

जाटी, कोडरमा : पिछले दिनों जिले में हुई बारिश कई इलाकों में गरीबों पर आफत बनकर आई है। बारिश समाप्त ह

By Edited By: Published: Wed, 24 Aug 2016 10:16 PM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2016 10:16 PM (IST)
कई इलाकों में जलजमाव, कई हुए बेघर

जाटी, कोडरमा : पिछले दिनों जिले में हुई बारिश कई इलाकों में गरीबों पर आफत बनकर आई है। बारिश समाप्त होने के बाद भी कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी जमा है। वहीं कुछ लोगों के कच्चे मकान ढहने से लोग बेघर हो गए हैं।

loksabha election banner

पहले से ही गड्ढों में तब्दील सड़कों का और बुरा हाल हो गया है। सड़क पर तो पहले से ही बड़े-बड़े गड्ढे थे परंतु बारिश के कारण यह पूरी तरह जर्जर हो गए। जयनगर में बारिश के दौरान तिलोकरी निवासी नंदलाल भुइयां का पक्का मकान ढह गया। मकान जर्जर होने के कारण नंदलाल भुइयां अपने परिवार के साथ उस आवास में रहते आ रहे थे। घर गिरने के डर से नंदलाल और उसके परिजन दिन में बाहर झोपड़ी लगाकर रहते थे और रात में घर के अंदर बिता रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि लगातार हो रही बारिश से नंदलाल भुइया का घर रात में नहीं बल्कि दिन में गिर गया, जिससे उनके परिजन बाल बाल बच गए। अगर छत रात में गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बारिश के दौरान कंझियाडीह निवासी सरयू साव और राजेश साव का भी मिट्टी का मकान गिर गया। इन लोगों के पास भी अब रहने के लिए कोई विकल्प नहीं रहा। हालांकि अगर समय रहते ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिलता तो मवेशी भी दब जाते। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के कई सड़कों का हाल भी बुरा हो गया है। प्रखंड के तेतरोन-परसाबाद सड़क, बाघमारा- परसाबाद, पेठियाबागी-सरमाटांड सड़क, सतडीहा- कांको सड़क, कटहाडीह- तिलैया सड़क, जयनगर- कंद्रपडीह सड़क आदि कई सड़कों का बुरा हाल है। मरकच्चो एवं सतगवां में भी बारिश के कारण कई कच्चे मकान गिरे। यहां दरगाह मुहल्ला में भीषण जलजमाव के कारण कई घरों में बारिश का पानी जमा है। वहीं मुर्कमनाय में दो कच्चे मकान ढह गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.