Move to Jagran APP

पुरुषोत्तम एक्स. व हावड़ा-कालका मेल रही रद

झुमरीतिलैया : राउलकेला से जम्मूतवी जा रही मुरी एक्स. के 9 डब्बे बेपटरी होने की वजह से नई दिल्ली-हाव

By Edited By: Published: Tue, 26 May 2015 10:34 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 10:34 PM (IST)
पुरुषोत्तम एक्स. व हावड़ा-कालका मेल रही रद

झुमरीतिलैया : राउलकेला से जम्मूतवी जा रही मुरी एक्स. के 9 डब्बे बेपटरी होने की वजह से नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर दूसरे दिन ट्रेनों का परिचालन पर प्रतिकुल असर देखने को मिला। मुगलसराय, कोडरमा, गोमो, धनबाद के रास्ते होकर चलने वाली कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है, वहीं मंगलवार को कोडरमा पहुंचने वाली डाउन लाइन की 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्स. व अप लाइन की 12311 हावड़ा-कालका मेल को रद कर दिया गया। ट्रेन के रद होने से गर्मी छुट्टी मनाने वाले कई यात्रियों व शादी-विवाह में जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस भीषण गर्मी में यात्री जेनरल व स्लीपर में सफर कर रहे यात्रियों को ट्रेनों के लेट-लतीफ होने से काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। डाउन लाइन की 12816 जो सोमवार की रात्रि कोडरमा पहुंचने का रात्रि 10 बजे है उक्त ट्रेन मंगलवार की रात्रि 8 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंची। इसके अलावा 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 5.45 घंटे, 12240 नई दिल्ली-रांची राजधानी 6 घंटे, 22806 नई दिल्ली-भुनेश्वर एक्स. 15 घंटे, 12988 अजमेर-सियालदह 8 घंटे, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्स. 6.30 घंटे, 12322 मुंबई-हावड़ा मेल 2 घंटे विलंब से पहुंची। जबकि अप लाइन की सियालदह-अजमेर 1.15 घंटे, हावड़ा-जोधपुर एक्स. 2.15 घंटे, गंगा दामोदर एक्स., हटिया-पटना डेढ़-डेढ़ घटा, हावडा़-शिप्रा एक्स., नंदनकानन एक्स. दो-दो घंटे विलंब से कोडरमा पहुंची। मंगलवार को सियालदह से खुलने वाली सियालदह-अजमेर तीन घंटे विलंब से खुलेगी जो कोडरमा बुधवार की सुबह 7.15 बजे के बाद पहुंचने की सूचना दी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.