Move to Jagran APP

अब वेब की दुनिया में दिखेगा कोडरमा का पर्यटन

By Edited By: Published: Sun, 28 Sep 2014 10:58 PM (IST)Updated: Sun, 28 Sep 2014 10:58 PM (IST)
अब वेब की दुनिया में दिखेगा कोडरमा का पर्यटन

चंदवारा : कोडरमा व इसके आसपास के इलाके के पर्यटक स्थल अब इंटरनेट पर भी दिखेगा। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर शनिवार को जिले के चंदवारा प्रखंड के तिलैया डैम जलाशय के समीप एक कार्यक्रम आयोजित कर वृंदाहा पर्यटक स्थल के नाम एक वेबसाइट का विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने और लोगों को पर्यटन की महत्ता के संबंध में जागरूक करने की दिशा में काम कर रहे झुमरीतिलैया शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कोडरमा जिला के विभिन्न पर्यटक स्थलों की चर्चा की। इसमें दामोदर घाटी तिलैया डैम के पर्यावरण सौंदर्यीकरण, जवाहर घाटी, वृंदाहा, सतगावां के पेट्रोल जलप्रपात के बारे में बताया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य रूप से उपस्थित डीवीसी सामाजिक एकीकरण कार्यक्रम तिलैया डैम के प्रबंधक हरीशचंद्र सिंह ने कहा कि कोडरमा जिले व झारखंड प्रदेश में बहुत ऐसे स्थल हैं जिसका विकास पर्यटन क्षेत्र के रूप में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सारंडा जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम बहुचर्चित है सरकार अगर उसे पर्यटक स्थल के रूप में परिवर्तित करती है तो लगता है पूरे देश का सबसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल बन सकता है। वहीं प्रमुख महेंद्र यादव ने कहा कि पर्यटन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आगाज से लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आयोजक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार के प्रति उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटक क्षेत्र बनाने में आवश्यकताओं पर खरा उतरने का भी आश्वासन दिया। कई लोगों ने पर्यटन क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी-अपने बातें रखी। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोक गीत गायिका सह भोजपुरी अभिनेत्री नीतू कुमारी नूतन ने लोग गीतों के माध्यम से रातभर समां बांधे रखा। उन्होंने प्रारंभ में भक्ति गीत निमिया के डाढ़ी मईया.., पवन फुलवा.. गीत की प्रस्तुति पर लोगों में भक्ति भावनाएं भर दी। इसके बाद लोग गीतों के माध्यम से लोगों को झूमाए रखा। गायिका नीतू कुमारी नूतन के सहयोगी के रूप में अर्जुन कुमार चौधरी, समीरा कुमार, मारकाडे पांडेय, कुमारी ऋषिराज, राजीव रंजन सिंह आदि म्यूजिकल ताल के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम को काफी रोचक बना दिया। इस अवसर पर मुखिया कलवा देवी, वीरेंद्र पासवान, राजद जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, वीरेंद्र यादव, संतोष पासवान, सैयद इबरार, मो. अनवर, सरयू यादव, कैलाश पासवान, सुखदेव पासवान, मनोज पासवान, अशोक दास समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.