Move to Jagran APP

टायर दुकान में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट करने से चार घायल

नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी में आग लगी की घटना में हजारों रूपये मूल्य की संपत्

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Apr 2017 12:56 AM (IST)Updated: Sat, 29 Apr 2017 12:56 AM (IST)
टायर दुकान में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट करने से चार घायल

नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी में आग लगी की घटना में हजारों रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं गैस सिलेंडर फटने से चार लोग घायल भी हो गए। घटना शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे की है जब मुरलीपहाड़ी के टायर दुकानदार सलीम अंसारी की दुकान में आग लग गई, आग की लपटों ने बगल के इमामुद्दीन अंसारी के दर्जी (टेलर) दुकान को भी अपने चपेट में लिया। घटना में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों को देखकर ग्रामीण जमा हो गए। लोग हो हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर इसकी सूचना दुकान मालिक को दी गई। लोग आग बुझाने में जुट गए। इसी क्रम में टायर दुकान में गैस वेल्डिंग के लिए रखा गया ऑक्सीजन गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गई। सि¨लडर ब्लास्ट करने से आग बुझाने के कार्य में लगे मो. युसुफ अंसारी, मजबुल्ला अंसारी (शहरपुर), सलीम अंसारी, मो. तसलीम (लखनूडीह) घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया। सीएचसी नारायणपुर में उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल मजबुल्ला अंसारी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गैस सिलेंडर फटने की सूचना रात्रि में आसपास के गांवों में भी सुनाई दिया, जिससे लोग भयभीत भी हुए। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन वाहन मुरलीपहाड़ी पहुंचा तब आग पर काबू पाया जा सका। टायर दुकानदार सलीम अंसारी ने बताया कि घटना के बाद अब वे सड़क पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि आग लगी की घटना में दुकान के करीब दो लाख रूपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गया है। वहीं दर्जी इमामुद्दीन अंसारी ने घटना में पचास हजार रुपये मूल्य का कपड़ा जलने की बात कही है। घटना में दुकान भवन को भी नुकसान पहुंचा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.