Move to Jagran APP

नेताजी के आदर्शो को करें आत्मसात

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : जिले में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। अवसर पर लोग

By Edited By: Published: Sat, 24 Jan 2015 01:03 AM (IST)Updated: Sat, 24 Jan 2015 01:03 AM (IST)

संवाद सहयोगी, जामताड़ा : जिले में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। अवसर पर लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व जागरूकता रैली निकाली। डीएन एकेडमी स्कूल में भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में टाइगोर हाउस के सौरभ पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा चार की छात्रा खुशी तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को प्राचार्य विजेंद्र राय ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बोस ने देश को स्वतंत्र बनाने के लिए आइसीएस की नौकरी त्याग कर देश को आजाद दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने छात्रों से उनके जीवन व देश प्रेम से प्रेरणा लेने को कहा।

loksabha election banner

अवसर पर संत एंथोनी स्कूल में भी शिक्षकों व छात्रों ने संयुक्त रूप से रैली का आयोजन कर नेताजी के राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। कार्यो को प्रचारित किया। संदेश रैली संत एंथोनी स्कूल से शुरू होकर मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए सुभाष चौक तक पहुंचा। एंथोनी स्कूल के निदेशक डीडी भंडारी के अध्यक्षता में संदेश रैली संपन्न हुई। इसी प्रकार नेताजी कमेटी के तत्वावधान में सुभाष चौक स्थित सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कमेटी के अध्यक्ष अशोक राय ने ध्वाजारोहण किया। जयंती समारोह जवाहर नवोदय विद्यालय में भी मनाया गया। शिक्षक व छात्रों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। प्राचार्य एके प्रसाद ने नेताजी के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रसंग का उल्लेख कर छात्रों को जानकारी दी। इस क्रम में विदेशी पराधीनता को नही स्वीकार करने वाले नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही नेता जी के राष्ट्रभक्ति की चर्चा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि नेताजी ने सिविल सर्विस परीक्षा तो पास किया लेकिन यह कहकर नौकरी करने से इंकार कर दिया कि मैं अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए नौकरी नही कर सकता। मौके पर बीएस परासर, पीके चौधरी, गुलाब कुजूर, आरएल मीना, सुधा कुमारी, पीके पांडेय, अनिश रंजन, नीरज तिवारी, अर्चना कुमारी आदि शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।

मिहिजाम : मिहिजाम-चित्तरंजन इलाके में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पूर्ण श्रद्धाभाव से मनायी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जनजातीय संध्या कॉलेज में जयंती धूमधाम से मनाई। इस संबंध में अभाविप के नगर मंत्री धर्मराज कुमार ने बताया कि जेजेएस कॉलेज के प्राचार्य रूपेश सिन्हा, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास ठाकुर ,रवि शर्मा,संचिता मंडल सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर देश के विकास में योगदान देने का भी शपथ लिया। नाला : शुक्रवार को युवा सैनिक संघ के तत्वावधान में नेताजी जयंती के अवसर पर नाला इंटर कॉलेज परिसर में एक समारोह का आयेजन कर पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रवींद्र नाथ महतो ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी की अहम भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि नेताजी के जन्म दिन पर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करना काफी सराहनीय है। विधायक ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करनेवाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अवसर पर प्राचार्य भानुरंजन ठाकुर,सेवानिवृत्त शिक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह,अविनाश प्रसाद सिंह, समर माजि,नारायण मंडल युवा सैनिक संघ के संयोजक महेश्वर घोष आदि ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल बाउरी एवं अभिषेक पाठक ने किया। कार्यक्रम में सीमंत राय, राजू दास, बबन मिश्रा, रामकृष्ण दास, विश्वजीत बाउरी आदि सदस्य उपस्थित थे।

करमाटांड़ : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर घोष दल व भव्य झांकी के साथ छात्र-छात्राओं का रैली निकाला गया। जो विद्यालय प्रांगण से होते हुए सुभाष चौक, अम्बेडकर चौक, रेलफाटक होते हुए गणपत चौक बाजार का भ्रमण किया गया। जिसमें भारत माता की जय और नेताजी अमर रहे जैसे उदघोष होते रहे। रैली के बाद विद्यालय प्रांगण में रैली सभा में तब्दील हो गई। जहां पर विद्यालय के छात्रों के साथ साथ शिक्षको ंने भी नेताजी के जीवनी पर अपने अपने विचार प्रकट करते हुए सभी छात्रों को नेताजी के आदर्शो को अनुसरन करने को कहा गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक राय, महेश्वर प्रसाद सिंह, गणेश सिंह, बलवीर यादव, सदानंद ओझा समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षका उपस्थित थे। इसके साथ ही बोल बेबी विद्यालय के नन्हे बच्चों के द्वारा भी झांकी निकाला गया साथ ही सुभाष चौक पर माल्यर्पण के साथ बच्चों के बीच स्थानीय समाज सेवियों द्वारा मिठाईयां भी बांटी गई। --------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.