Move to Jagran APP

टाटा स्टील का मुनाफा 1538 करोड़ रुपये घटा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2015-16 और चौथी तिमाही में उत्पा

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 03:13 AM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 03:13 AM (IST)
टाटा स्टील का मुनाफा 1538 करोड़ रुपये घटा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2015-16 और चौथी तिमाही में उत्पादन के मोर्चे पर दमदार प्रदर्शन किया है। इस वित्तीय वर्ष में कंपनी का कुल टर्न ओवर 117,152 करोड़ का रहा जो पिछली तिमाही में 29508 करोड़ रुपए था। प्रदर्शन से उत्साहित होकर कंपनी ने इक्विटी डिविडेंड प्रति शेयर आठ रुपए देने की घोषणा की है लेकिन बीते वित्तीय वर्ष 2015-16 में कंपनी के मुनाफे में 1538 करोड़ रुपये की कमी आयी है। बुधवार को कंपनी की ओर से जारी चौथी तिमाही के परिणामों पर नजर डालें तो इस तिमाही में भारत में टाटा स्टील का उत्पादन दिसंबर 2015 एवं दिसंबर 2014 की तुलना में क्रमश: दो और सात फीसद अधिक रहा। कंपनी ने तिमाही बिक्री में भी दिसंबर 2015 के मुकाबले 16 फीसद और दिसंबर 2014 के मुकाबले 13 फीसद वृद्धि दर्ज की है। चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा(अर्निग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्सेस, डेप्रेशियेसन एंड एमोरटाइजेशन) 2188 करोड़ रहा जो पिछली तिमाही से 43 फीसद अधिक है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एबिटडा मार्जिन भी 400 बीपीएस बढ़ा है। टाटा स्टील ने इस वित्तीय वर्ष में सारी देनदारियों के बाद 4901 करोड़ रुपए लाभ कमाया है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 6439 करोड़ रुपए था। इस हिसाब से वित्तीय वर्ष 2015-16 में कंपनी को 1538 करोड़ का घाटा हुआ है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी को 677 करोड़ का मुनाफा हुआ है तीसरी तिमाही में यह 453 करोड़ जबकि 2015 की चौथी तिमाही में यह 814 करोड़ रुपए था। टाटा स्टील ने ऑटो और ब्रांडेड उत्पाद की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2015-16 में दोनों ही श्रेणी में रिकार्ड 1.43 मिलियन टन बिक्री दर्ज की है। यह कुल बिक्री का 15 फीसद है। कंपनी के सबसे बड़े ब्रांड 'टिस्कॉन' इस वित्तीय वर्ष में रिकार्ड 13 फीसद वृद्धि के साथ 2.51 एमटी बिक्री दर्ज की है। भारत में इसके उपभोक्ताओं की संख्या करीब 30 लाख घरों की है। इस प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि चुनौती पूर्ण बाजारी माहौल में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 9.54 मिलियन टन की बिक्री दर्ज की है। चौथी तिमाही में बिक्री में 16 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। कलिंगनगर की सुविधाएं तेजी के साथ बढ़ रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कंपनी का प्रदर्शन और भी बेहतर रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.